आज के इसका आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि हाई कोर्ट का वकील बनने के लिए आपको क्या करना होगा और उसके लिए क्या योग्यता चाहिए कौन सा कोर्स करना चाहिए बेस्ट नॉलेज कौन सी है फीस कितनी होती है कोर्स के बाद वकील बनने का प्रोसेस क्या होता है तो इन सभी के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप हाई कोर्ट का वकील बनने का सफर आसानी से पार कर सकेंगे वकील कैसे बने के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस ब्लॉक को पूरा पढ़ें | Vakil kaise bane

वकील कौन होते हैं
क्या आप जानते हैं वकील किसे कहते हैं वकील एक ऐसा इंसान होता है जिसके पास ना कि केवल एलएलबी की डिग्री होती है बल्कि उसके पास कानूनी दाव पेच की अच्छी पकड़ होती है वकील का काम होता है लोगों को अच्छी एडवाइस देना और लोगों को बातों को प्रभावित ढंग से बताना आमतौर पर अधिकांश लोगों के पास अपनी बात को अच्छे से लोगों को समझने की क्षमता नहीं होती है ऐसे में एक वकील आपकी दलित प्रस्तुत करता है Vakil kaise bane
वकील कौन बन सकते हैं
यदि आपने 12वीं पूरी कर ली है तो आप वकालत की पढ़ाई को शुरू कर सकते हैं वकालत की पढ़ाई के लिए आप एलएलबी का कोर्स कर सकते हैं इस कोर्स को उत्तीर्ण करने के बाद आप वकील बन सकते हैं और अच्छे वकीलों के साथ प्रशिक्षण ले सकते हैं जो की एलएलबी कर लेने के बाद बहुत जरूरी है यदि आप इस क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं तो आपकी सोच दूसरों की सोच से बहुत ज्यादा अलग होनी चाहिए इसके साथ है आपको आपकी भाषा पर अच्छा पकड़ होना चाहिए टीम भावना होनी चाहिए तर्क वितरण करना आपको आना चाहिए किसी मुद्दे पर बात कर बात करना आना चाहिए निर्णय करने की क्षमता होनी होनी चाहिए आदि आपके अंदर मौजूद होना चाहिए तभी आप इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं Vakil kaise bane
वकील का काम क्या होता है
वकील का काम यह होता है कि वह अपने क्लाइंट को कानूनी कार्य कानून के बारे में अच्छे से बताएं और उसके हिसाब से उसे मार्गदर्शन दें कानूनी पेपर तैयार करने से लेकर कोर्ट में बहस करने तक अपने क्लाइंट के साथ रहे वकील भारत के संविधान के अनुसार ही कार्य कर सकता है और संविधान में बताए गए नियमों के हिसाब से ही वह अपने क्लाइंट को न्याय दिला सकता है वकील बनने में आप सिविल लॉ क्रिमिनल लॉ इनकम टैक्स लॉ फैमिली लॉ कॉन्स्टिट्यूशन लॉ कॉमन लॉ या एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ आदि के बारे में स्पेशलाइजेशन दे सकते हैं Vakil kaise bane
वकील बनने के लिए आपके अंदर क्या स्किल होनी चाहिए
एक अच्छा वकील बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है क्योंकि एक वकील का काम देश के कानून और लोगों को इंसाफ दिलाना होता है आपके अंदर अनुशासन जिम्मेदारी का भावना और आत्मविश्वास के अलावा और भी हित के क्षेत्र में के बारे में ज्ञान होना जरूरी होता है Vakil kaise bane
वकील कितने प्रकार के होते हैं

वकील निम्न प्रकार के होते हैं जैसे सरकारी वकील, प्राइवेट वकील ,जूनियर वकील ,सीनियर वकील ,वरिष्ठ वकील ,फैमिली वकील ,लॉयर, जिला एवं सुप्रीम कोर्ट वकील । Vakil kaise bane
वकील कैसे बने Vakil kaise bane full detail
Vakil kaise bane वकील बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं तक की किसी भी मान्यता स्कूल से पढ़ाई को पूरी होती है उसके बाद सी एल ए टी एग्जाम पास करके आप एलएलबी में कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं और अपनी लॉ की पढ़ाई स्टार्ट कर सकते हैं 12 के बाद लॉ का कोर्स 5 वर्ष का होता है और यदि आप 12वीं के बाद डॉ में एडमिशन नहीं लेते तो आप ग्रेजुएशन के बाद लॉ कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं जब आप लो के पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो आपको इंटर्न के रूप में कहां करना होता है या किसी सीनियर वकील के साथ सहायक के पद पर कार्य करना होता है इंटर्नशिप पूरा करने के बाद आप वकील बन जाते हैं और इसके बाद आप खुद वकालत कर सकते हैं Vakil kaise bane
वकालत का कोर्स
वकील बनने के लिए आप इनमें से कोई एक कोर्स कर सकते हैं जैसे कि बैचलर आफ लॉ यह कोर्स 3 साल का होता है इंटीग्रेटेड अंडरग्रैजुएट डिग्रीस में आप बी ए एलएलबी, बीएससी एलएलबी, बी बी ए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी यह सारे कोर्स 5 साल के होते हैं, मास्टर ऑफ़ लॉ लम यह कोर्स 1 से 2 साल का होता है मास्टर आफ बिजनेस लॉ, डॉक्टर ऑफ फिजियोलॉजी (पी एच डी) इंटीग्रेटेड MBL-LLM/MBA-LLM यह कोर्स 3 साल का होता है Vakil kaise bane
लॉ के लिए स्पेशलाइजेशन
वकील बनने के लिए आप इनमें से कोई स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं जैसे की क्रिमिनल लॉ, कॉरपोरेट लॉ, पेटेंट अटॉर्नी, फैमिली लॉ, बैंकिंग लॉ ,टैक्स लॉ Vakil kaise bane
CLAT क्या है
यदि आप देश के अच्छे कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको CLAT की परीक्षा पास करनी होगी, देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए यह टेस्ट आपको देना जरूरी होता है Vakil kaise bane
CLAT के लिए क्वालिफिकेशन
यदि आप किसी अच्छे कॉलेज से वकालत करना चाहते हैं तो आपको CLAT परीक्षा देनी होती है जिसके लिए आपको किसी भी विषय से 12 पास करना होता है और जनरल और ओबीसी के लिए आपकी परीक्षा में अंक 45% और एससी और एसटी के लिए कम से कम 40% अंकों से पास होना जरूरी होता है । Vakil kaise bane
CLAT का सिलेबस
इसके परीक्षा में आपको 120 मिनट का समय मिलता है जिसमें आपके 200 प्रश्न आते हैं और प्रत्येक प्रश्न का एक-एक नंबर मिलता है आपके चार प्रश्न गलत होते हैं तो उसके एक नंबर का नेगेटिव मार्किंग भी होती है इसमें 5 विषयों से सवाल पूछे जाते हैं जिसमें आपका अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर, गणित, लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग आदि से आते हैं Vakil kaise bane
हाई कोर्ट का वकील कैसे बने
यदि आप हाई कोर्ट का वकील बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एलएलबी की परीक्षा को अच्छे से पास करना होगा उसके बाद आपको स्टेट बार काउंसलिंग से लाइसेंस लेना होगा बिना लाइसेंस के आप कोई भी मुकदमा नहीं लड़ सकते हैं लाइसेंस लेने के बाद आपके पास कम से कम 5 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए लोअर कोर्ट में वकालत करने से करने के बाद ही आप हाई कोर्ट का वकील बन सकते हैं वहीं यदि आप चाहते हैं कि सीधा हाई कोर्ट की वकालत करना चाहते हो तो हाई कोर्ट के किसी भी वकील के अंदर आपको काम कर सकते हैं Vakil kaise bane
वकील बनने के फायदे
वकालत की पढ़ाई खत्म करने के बाद जब आप वकील बन जाते हैं तो अपने क्लाइंट के लिए उसका पक्ष रखने के साथ न्याय के लिए कानूनी तौर पर उसका केस लड़ते हैं वहीं समाज के लिए अधिकार एवं नियमों की जानकारी होने से अपने में दूसरों के साथ गलत होने पर अपने अधिकारों की रक्षा कर पाते हैं जिससे आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ता है Vakil kaise bane
लॉ के विदेश के टॉप यूनिवर्सिटीज
यदि आप लाकर पढ़ाई बाहर देश से करना चाहते हैं तो आप इन कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं जो कि नीचे दिए गए हैं
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी जोकि इस में स्थित है जिसकी सालाना ट्यूशन फीस 45 लख रुपए है या कैंब्रिज विश्वविद्यालय जो कि ब्रिटेन में स्थित है जिसकी सालाना ट्यूशन फीस 33 लख रुपए है या ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय जो कि ब्रिटेन में स्थित है और इसकी सालाना फीस 37.83 लाख के करीब है या शिकागो विश्वविद्यालय जो कि उस में स्थित है जिसकी सालाना ट्यूशन फीस 43.70 लख रुपए है या एल विश्वविद्यालय इस जो कि उस में स्थित है इसकी सालाना फीस 34 लख रुपए है या तो फिर आप डीयू यूनिवर्सिटी जो कि उस में स्थित है इसकी सालाना ट्यूशन फीस 30.75 लख रुपए है या तो फिर आप न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय जो कि उस में स्थित है इसकी सालाना ट्यूशन फीस 35.5 लख रुपए है यूनिवर्सिटीज कॉलेज लंदन जो की यूके में स्थित है इसकी सालाना ट्यूशन फीस 42 लख रुपए है हा शब्द विश्वविद्यालय इस जिसकी सालाना फीस 50.79 लख रुपए है लंदन आप इकोनॉमिक्स एंड पॉलीटिकल साइंस जिसकी सालाना फीस 22. 69 लख रुपए है Vakil kaise bane
भारतीय लॉ यूनिवर्सिटीज
और यदि आप भारती विश्वविद्यालय से लौकी पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप इन कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं जो कि नीचे दिए गए हैं
नेशनल लाइव स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी जिसकी सालाना फीस 2.3 लख रुपए है नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जिसकी सालाना फीस 1.63 लख रुपए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जिसकी सालाना फीस 1.20 लख रुपए है नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ इस जिसकी सालाना फीस 2.42 लख रुपए है कलिंगा यूनिवर्सिटी जिसकी सालाना फीस 1.30 लख रुपए है Vakil kaise bane
VAkil official website
लॉ करने के लिए योग्यता

ला करने के लिए आपको कम से कम 12वीं पास होने चाहिए 12वीं के बाद यदि आप किसी अच्छे विश्वविद्यालय से लॉ की पढाई शुरू करना चाहते हैं तो आपको लॉ की प्परवेश रीक्षा पास करनी होती है तभी आपको अच्छे विद्यालय में प्रवेश मिलेगा इस परीक्षा में आपके 12वीं में कम से कम 50% अंकों से पास करना होता है लॉ का कोर्स 5 वर्ष का होता है Vakil kaise bane
यदि आप एलएलबी के 3 साल के कोर्स के लिए पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है विदेश में पढ़ने के लिए आपको इंग्लिश लैंग्वेज आनी चाहिए लॉ प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए CLAT जैसे एग्जाम को पास करने होते हैं विदेश यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए SOP/LOR भी जमा करना होता है
लॉ के लिए प्रवेश की प्रक्रिया
यदि आप विदेश में प्रवेश करना चाहते हैं तो आपको आवेदन के लिए सबसे पहले सही कोर्स चुनना है जिसके लिए आप ए आई कोर्स फाइंडर की सहायता से अपने पसंदीदा कोर्स देख सकते हैं उसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज और सभी सर्टिफिकेट को एक इकट्ठा कर लेना है और यदि आपने अभी तक IELTS,TOEFL,PTE,GMAT,GRE आज की परीक्षा के लिए तैयारी नहीं किया तो आपको विदेश में पढ़ने के लिए इसकी तैयारी कर लेनी चाहिएभारत के विश्वविद्यालय में आवेदन की प्रक्रिया सबसे पहले आपको अपने पसंदीदा यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा उसे साइन इन करने के बाद अपने कोर्स का चयन करना होता है फिर उसके बाद आपको योग्यता, वर्ग आदि से फॉर्म को भरे इसके बाद आवेदन फार्म जमा करें और आवेदन शुल्क जमा करें जब तक आप आवेदन शुल्क नहीं जमा करते हैं तब तक आपका फॉर्म सबमिट नहीं माना जाता है जब एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग के प्रतीक्षा करें प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर आपका चयन किया जाता है Vakil kaise bane
वकील बनने के बाद जॉब
वकील बनने के बाद आप दृष्टि नोटरी, वकील, मजिस्ट्रेट, कॉलोनी विशेषज्ञ, लॉ रिपोर्टर, कानूनी विशेषज्ञ, कानूनी सलाहकार, महान्यायवादी, सार्वजनिक अभियोग्यता, उप मजिस्ट्रेट, शिक्षक और व्याख्याता जिला एवं सत्र न्यायाधीश आदि जॉब ले सकते है
वकील की सैलरी
एक वकील की सैलरी की बात करें तो अगर वकील सरकारी है तो उसकी सैलरी 15000 से लेकर 40000 तक होती है और यदि वकील प्राइवेट है तो उसकी सैलरी 10000 से लेकर 30000 तक होती है और यह हर राज्य में अलग-अलग हो सकता है Vakil kaise bane
दुनिया के सबसे अच्छे 10 वकीलों के नाम
दुनिया के सबसे अच्छे वकीलों की बात की जाए तो इनमें जोस बेजो, वर्नोन ई. जॉर्डन, लिन टॉलर ,डेविड बोइस, एलन डरशोविट्ज़ मार्क गेरागोस, थॉमस मेसेरो, जो ब्राउन, रॉबर्ट शापिरो, जान ब्रैंका ये दुनिया के 10 सबसे अच्छे वकील है Vakil kaise bane

FAQs
12 के बाद वकील कैसे बने?
यदि आप 12वीं के बाद वकील बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 12वीं पास करने होंगे उसके बाद लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा यदि आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन चाहते हैं तो आपके ये एग्जाम को अच्छे से क्लियर करना होगा यदि आप प्राइवेट कॉलेज चाहते हैं तो LSAT प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा ।
ग्रेजुएशन के बाद वकील कैसे बने?
यदि आप ग्रेजुएशन के बाद वकील बनना चाहते हैं तो भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है ग्रेजुएशन करने के बाद भी आपके पास काफी टाइम होता है इसके लिए आपको कलेक्ट एग्जामिनेशन देना होगा और यदि आप इस परीक्षा में अच्छे रैंक ला लेते है तो आपको प्रवेश मिल जायेगा और ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी 3 साल का होता है
वकील बनने के लिए उम्र?
BCI के नियमों के अनुसार यदि आप बी ए एलएलबी करना चाहते हैं तो आपकी अधिकतम आयु 20 वर्ष और यदि ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करना चाहते हैं तो आपकी अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए |
इसे भी पढ़े
BPSC ki taiyari kaise kare बीपीएससी की तैयारी कैसे करें
B Pharma kya hai बी फार्मा क्या है
NEET ki taiyari kaise kre. (नीट की तैयारी कैसे करें|)
2 thoughts on “Vakil kaise bane वकील कैसे बने”