SSC ki taiyari kaise kre (एस.एस.सी. की तैयारी कैसे करें।)

अगर आप एस एस सी की तैयारी करना चाहते है तो निम्न बातों पर ध्यान देना आवश्यक है।

 टाइम टेबल बना के पढ़ें।

 जिस भी विषय में कमजोर हो उन विषयों पर ज्यादा ध्यान दें।

 Distraction वाली चीजों को अपने से दूर रखें।

 रोज पढ़े और 8 घण्टे की नींद लें।

 रोज मैगजीन और न्यूज पेपर पढें या देखें।

हमेशा नोट्स बना के पढ़े।

SSC ki taiyari kaise kre (एस.एस.सी. की तैयारी कैसे करें।)

SSC ki taiyari kaise kre एस एस सी की तैयारी कैसे करें।

SSC ki taiyari kaise kre आज के दौर में हमारे देश भारत में सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया है, जब भी कोई वैकेंसी आती है तो लाखों छात्र-छात्राएं वैकेंसी का फार्म भरते है इन्ही लाखों छात्र-छात्राओं में बहुत से छात्र-छात्राएं UPSC,BPSC,SSC आदि की तैयारी करते है और जो छात्र SSC की तैयारी कर सरकारी अफसर बनना चाहते है। ऐसे छात्र-छात्रएं जो छोटे गॉव या शहर में रहते है और वे एस एस सी की तैयारी करना चाहते है और एस एस सी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है कि एस एस सी की तैयारी कैसे करें, एस एस सी के लिये योग्यता क्या होती है, एस एस सी में कौन कौन से पद होते है। एस एस सी एक्जाम पैर्टन क्या होता है हिन्दी में।

 SSC ki taiyari kaise kre .SSC Kya hai एस.एस.सी क्या है पूरी जानकारी हिन्दी में ?

SSC एक समूह है जो भारत सरकार के तहत आती है और ये भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों और भारत सरकार के अधीन बहुत तरह के कार्यालयों में विभिन्न प्रकार के पदों कि लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है।

कर्मचारियों की बडे़ पैमाने पर भर्ती करने के लिए एस एस सी भारत सरकार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण संगठन है से विभिन्न तरह के एग्जाम जैसे की SSC CGL,SSC JE, CHCL, SSC Stenographer, SSC CAPF, SSC GD, SSC MTS आदि

परीक्षएं आयोजित कर अंतिम रुप से चयनित कैंडिडेट्स की नियुक्ति भारत सरकार के अधिन आने वाले तमाम तरह के विभागों एवं कार्यालयों में करती है।

 आप लोगो मे कहीं न कहीं Income Tax officer का नाम तो सुना होगा इसकी भर्ती के लिए भी SSC CGL के परीक्षा के माध्यम से होती है।

SSC के बारे में अधिक जानकारी के नीचे पढ़े।⬇

SSC का फुल फार्म ;Staff  Seletion Commission होता है और हिन्दी मे इसे कर्मचारी चयन आयोग के नाम से नाम से जानते है।

SSC के लिय योग्यता

SSC ki taiyari kaise kre एस एस सी में अनेक प्रकार के पद होते है तो इसकी भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन रखी गया है। जैसे की SSC CHSL के लिए न्युनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं है तो वही SSC CHSL के लिए 12वीं और SSC CGL के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन होती है।

SSC के लिए आयु

SSC के लिए आयोजित परीक्षाओं में कैंडिडेटस की न्यूनतम आयु सीमा के अन्दर होना चाहिए इसमें कटेगरी के अनुसार अधिक्तम उम्र में छूट भी प्रदान की जाती है।

एसएससी में जॉब करने के इच्छूक कैंडिडेट्स की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जो कैडिडेटस OBC वर्ग में आते है उन्हे अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाती है।

ऐसे छात्र जो SC/ST वर्ग के आते है उन्हे अधिकतम आयु में 5 साल की छूट दी जाती है। SSC में कौन कौन से परीक्षाएं हेाती है।

  •  SSC Combined Graduate Level Examination (SSC CGL)
  • SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL)
  • Junior Hindi Translator
  • Junior Engineer
  • SSC GD Constable
  • SSC Multitasking Staff
  • Selection Post
  • SI (Central Police Organization)
  • Stenographer C & D
  •  

एसएससी में कौन कौन से पद होते है ।

 ऐसे तो बहुत से पद है एस एस सी के लिए जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण यह है। ।

  • Assistant Audit Officer
  • Assistant Accounts Officer
  • Assistant Section Officer
  • Assistant in Other Ministries/ Departments/ Organization
  • Inspector of Income Tax
  • Inspector (Central Excise)
  • Assistant Enforcement Officer
  • Sub Inspector in Central Bureau of Investigation
  • Inspector in Central Bureau of Narcotics
  • Junior Statistical Officer
  • Statistical Investigator Grade-II
  • Auditor
  • Accountant/ Junior Accountant
  • Tax Assistant
  • Upper Division Clerks
  • Lower Divisional Clerk (LDC)
  • Junior Secretariat Assistant (JSA)
  • Postal Assistant (PA)
  • Sorting Assistant (SA)
  • Data Entry Operator (DEO
  • Junior Engineer 
  • Stenographer 
  • Hindi Translater
  • Constable 
  • Head Constable 
  • Peon इत्यादि।

SSC परीक्षा पैटर्न हिन्दी में।

SSC ki taiyari kaise kre एसएससी बहुत से परीक्षा की तैयारी कराने के लिये जाना जाता है हमने ऊपर में SSC Exam List के बारे में चर्चा किया है। नीचे एसएससी के द्वारा तैयार किये गये सबसे प्रसिद्ध एग्जाम SSC CGL और SSC CHL परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी दी गई है। SSC CGL परीक्षा पैटर्न

इन्ही चार विषयों में से SSC CGL Tier-I Exam में पूछे जाते है। जो की निम्न है।

  • Quantitative Aptitude
  • General Intelligence & Reasoning
  • General Knowledge
  • English Comprehension 
  •  यहीं चारों विषयों में से 25-25 प्रश्न पूछे जाते है जो कि पूरे 50-50 अंक के होते है जिसमें समय 1 घण्टे का होता है।

SSC ki taiyari kaise kre

SSC CGL Tier-II Exam Pattern

SSC CGL Tier-II Exam में केवल वही कैंडिडेट्स भाग लेते है जो SSC CGL Tier-I Exam को पास कर पाते है। ये भी ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किये जाते है। ये कुल 3 चरणों आयोजित किये जाते है पेपर 1, पेपर 2, व पेपर 3

 Paper 1- सभी Post के लिए अनिवार्य होते है। Paper.1 में कुल 3 सेक्शन से होते है और कुल समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट होती है।

Section-1 में Module-1 में Quantitative Aptitude शामिल हैं जबकि  Module-II में General Intelligence & Reasoning को कवर करता है। प्रत्येक Module में 30 Questions होते है ।

·          Section-II Module-I में English Comprehension शामिल है जबकि Module-II में General Knowledge शामिल है। Module-I में 45 Question और Module-II में 25 Question पूछे जाते हैं।

·          Section-III में केवल एक Module है जो Computer Knowledge है जिसमें कुल 20 Question पूछे गए हैं।

 Paper II. इस Paper को वहीं लोग देते है। जो लोग

Ministry of Statistics and Programme Implementation के तहत आने वाले पोस्ट

Junior Statistical Officer (JSO) लिए । Apply किया है। इसमें 100 Question 200 Marks के होते है। Paper.2 की समय अवधि 2 घंटे होती है।

Paper-III इसमें वो सभी कैंडिडेट्स बैटते है जो Tier.1 में इसके लिए Shortlisted हुए है। इस पेपर में General Studies (Finance and Economics) से प्रश्न आते है। इसमें भी 100 Question 200 Marks के होते है। Paper.3 की समय अवधि 2 घंटे होती है। इन दोनों परीक्षाओं में हर एक गलत के उत्तर के 0.50 अंक नेगेटिव मार्किंग के तौर पे काटे जाते है।

SSC CGL Exam Pattern – Computer Proficiency Test .एसएससी सीजीएल परीक्षा पैटर्न- कंम्प्यूटर प्रवीण्ता परीक्षा

SSC ki taiyari kaise kre इस टेस्ट में कैंडिडेट्स को कंम्प्यूटर स्किल्स का ज्ञान टेस्ट किया जाता है इसके लिए उन्हे MS Word, MS Excel, and Power Point. बनाने के लिए कहा जाता है। साथ ही कैडिडेट्स को Internet Skill की टेस्ट भी की जाती है। इसमें Downloading and uploading, e-banking, web browsing and searching जैसे विषय कवर किये जाते है। ये योग्यता प्रकृति का होता है। साथ ही मौलिक कंम्प्यूटर की जानकारी ली जाती है। जैसे की कंम्प्यूटर सेटअप कैसे करता है याथ ही इनपुट-आउटपुट डिवाइस, कीवर्ड कुंजी, कंम्प्टर मेमोरी आदि। जैसे टॉपिकस की जानकारी टेस्ट के माध्यम से ली जाती है। ये भी योग्यता प्रकृति का होता है।

SSC ki taiyari kaise kre

 SSC CGL Exam Pattern – Data Entry Speed Test

 SSC ki taiyari kaise kre इस टेस्ट में कंम्पयूटर लेखन क्षमता को टेस्ट किया जाता है इसके लिये कैंडिडेट्स केा एक प्रिंटेड कॉपी दिया जाता है जिसमें एक पैसेज लिखा होता है जिसे कीवर्ड के मदद से टाइप करना होता है। Data Entry Speed Test सिर्फ उन्हीं कैंडिडेट्सके लिए Conduct किये जाते है जिन्होने डाटा इंटरी का से सम्बंधित पोस्ट जैसे की Tax Assistants or Compilers या ऐसे पोस्ट जिनमें डाटा इंटरी जैसा काम होता है। इसके अलावा जितने भी पोस्ट है उसके लिए Tier- 3 परीक्षा Coduct किये जाते है जो की वर्णात्मक पेपर होता है इससे कैंडिडेट के राइटिंग कौशल टेस्ट की जाती है।

SSC CGL Tier-III 

SSC CGL Tier-III का परीक्षा पैटर्न में Essay Writing, Precis, Letter, application इन विषयों से कुल 100 Marks के प्रश्न पूछे जाते है जसमें समय 60 मिनट दिया जाता है।

SSC CHSL Exam Pattern

अगर कोई छात्र  SSC CHSL परीक्षा की तैयारी कर रहें है तो उन्हे यह पता होना जरुरी है की परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा।

SSC CHSL Tier-I एग्जाम में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र

SSC CHSL Tier-II में कुल तीन भाग होते है जिनमे सभी के दो Module हेाते है।

 SSC CHSL Tier- I Exam Pattern

Tier-1 परीक्षा में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।

SSC ki taiyari kaise kre प्रत्येक सही उत्तर के लिए कैंडिडेट्स को 2 अंक दिये जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाते हैं। कैडिडेट्स को परीक्षा पूरी करने के लिए अधिकत्म 1 घण्टे का समय मिलेगा। हालाकिं PWD Candidates के लिए 1 घण्टे 20 मिनट का समय दिये जायेंगे। Tier.1 योग्यता प्रकृति का होना।

SSC CHSL Tier- II Exam Pattern

 जैसा की आप सब को पता होगा की एसएससी CHSL के परीक्षा पैटर्न बदलाव किये गये है अब Tier-II भी पैटर्न में शामिल किया गया है क्रमबध जानकारी नीचे है।

Section-1:Module-I:Quantitative Aptitude and Module-II:General Itelligence&Reasoning

Section-2:Module-I:English Language and Module-II:General Awareness

Section-3:Module-I:Computer Knowlwge and Module-II:Skill Test OR Typing Test

Tier-II: में 2 Session-

Session.1 and Session 2 एक ही दिन आयोजित किया गया जायेगा।

 Session-I में Section 1 ,Section-2 और Section 3 के Module.1 Exam का संचालन शामिल शामिल होगा। Session-2 में Section.3 के Module-2 का संचालन शामिल है।

Tier-2 में Section 3 में Module-2 छोड़कर Objective Multiple Choice Questions होंगे। Module 2  (English Language Module) को छोड़कर प्रश्न हिन्दी ओर अंग्रेजी में सेट किये जाते है Section.1, Section.2 and Section 3 के Module-I में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

Skill Test for SSC CHSL Data Entry Operator Post

 SSC ki taiyari kaise kre डाटा एंट्री आपरेटरों के लिए कौशल परिक्षण अनिवार्य है। किसी भी कैंडिडेट्स को Skill Test में सम्मिलित होने से छूट नहीं है। कंप्यूटर पर डाटा एंट्री स्पीड 8,000 (आठ हजार) Key Depressions प्रति घंटा। कंप्यूटर पर प्रति घंटे 8000 Key Depressions की स्पीड दिए गए पैसेज के अनुसार शब्दों Sa/Key Depressions की सही लिखने के आधार पर निर्धारित की जाएगी। टेस्ट की अवधि 15 मिनट की होगी। लगभग 2000-2200 Key Dipressions वाले इंग्लिश में प्रिंटेड पैसेज प्रत्येक उम्मीदवार को दिए जाएंगे जो जिसे कंप्यूटर में Type करना होगा।

Typing Test for SSC CHSL PA/SA & LC Post

 Typing Test English या Hindi में ली जाएगी और परीक्षा के लिए फॉर्म भरते समय कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र में स्किल टेस्ट के अपने Medium को चुनना होगा। English medium का विकल्प चुनने वाले कैंडिडेट्स की टाइपिंग स्पीड 35 Word प्रति मिनट होनी चाहिए।

Hindi Medium का विकल्प चुनने वाले कैंडिडेट्स की टाइपिंग स्पीड 30 Word  प्रति मिनट होनी चाहिए।

 10 मिनट में दिए गए Test Passage के Computer पर टाइपिंग की Accuracy के आधार पर स्पीड तय की जाएगी।

नेत्रहीन, विकलांग कैंडिडेट्स (40: से अधिक विकलांगता) को 30 मिनट की अनुमति दी जाएगी। Typing Test, Qualifying Nature का होगा।

4 thoughts on “SSC ki taiyari kaise kre (एस.एस.सी. की तैयारी कैसे करें।)”

Leave a Comment