पॉलिटेक्निक के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की पॉलिटेक्निक की होता है और भी कई जरुरी बाते जो पॉलिटेक्निक से जुडी हुई होंगी | जब आप पढाई करते हो तो आपके साथ साथ आपके माता पिता को भी यह चिंता होती है कि आगे चलकर आपको एक अच्छा और सक्सेसफुल इन्सान कैसे बनाया जाये | इन्ही सब बातो को देखते हुए आपके फ्रेंड और आपके माता-पिता आपको पॉलिटेक्निक करने की सलाह देते है और कहते है की पॉलिटेक्निक वाला के लिए बहुत अच्छा स्कोप है |
आपके मन में पॉलिटेक्निक का नाम सुनते ही आपके मन बहुत सारे सवाल आये होंगे जैसे की Polytechnic ki taiyari kaise kare, और पॉलिटेक्निक की तैयारी के लिए क्या करना होता है, पॉलिटेक्निक की तैयारी कब शुरू करनी चहिये, पॉलिटेक्निक करने के लिए फीस कितनी है, योग्यता कितनी होनी चहिये, पॉलिटेक्निक करने के बाद कैरियर ऑप्शन क्या होंगे | तो आज की इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की Polytechnic ki taiyari kaise kare और अच्छे रैंक कैसे लाये |
पॉलिटेक्निक एक बहुत ही अच्छा और प्रसिद्ध कोर्स है यह कोर्स करने के बाद आप इंटरेस्ट की फील्ड में जॉब ले सकते है किन्तु पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना आसान नही होता है इसके लिए आपके पास कुछ योग्यताओं की भी जरूरत होती है तभी आपको पॉलिटेक्निक में एडमिशन मिल सकता है | Polytechnic ki taiyari kaise kare
तो चलिए जानते है कुछ जरुरी सवालो के बारे में जो आपके लिए जरूरी है पॉलिटेक्निक क्या है, पॉलिटेक्निक कैसे करें, पॉलिटेक्निक में एडमिशन कैसे ले पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए योग्यता, पॉलिटेक्निक कितने साल का कोर्स है, इसे करने के बाद कौन के फील्ड में जॉब मिल सकती है, फीस कितनी लगती है, Polytechnic ki taiyari kaise kare
पॉलिटेक्निक क्या है Polytechnic ki taiyari kaise kare

पॉलिटेक्निक एक बहुत ही पापुलर डिप्लोमा कोर्स है जिसे आप 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते है पॉलिटेक्निक करने के बाद आप अपने मन चाहे फील्ड में चाहे मेकेनिकल इंजीनियरिंग या सिविल इंजीनियरिंग हो फिर किसी भी इंजीनियरिंग फिल्ड के लिए डिप्लोमा करना चाहते है तो आप पॉलिटेक्निक कोर्स कर सकते है Polytechnic ki taiyari kaise kare
यह कोर्स पुरे तीन साल का होता है इस कोर्स को करने के बाद आप डायरेक्ट बीटेक के 2nd इयर में एडमिशन ले सकते है यदि आप केमिकल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा करने के बाद डिग्री लेना चाहते है तो आप 2nd इयर में एडमिशन ले सकते है | Polytechnic ki taiyari kaise kare
पॉलिटेक्निक के कोर्स के बहुत सारे शाखाएं होती है जो अपने शाखा आपको पसंद हो आप उसे चुन सकते है पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम भी देना होत है | इस एंट्रेंस को पास करना होता है तभी आपको पॉलिटेक्निक कालेज में एडमिशन मिलता है और यदि आप चाहते है कि आपका एडमिशन गवर्नमेंट कालेज में हो तो इस परीक्षा को पास करने के साथ साथ आपकी रैंक भी अच्छी होनी चहिये | और यदि आप प्राइवेट कालेज में एडमिशन लेते है तो इसके लिए आपको ज्यादा फीस देनी पड़ती है आगे आपको फीस के बारे में डिटेल दिया है तो इस पोस्ट को आप पढ़ते रहे | Polytechnic ki taiyari kaise kare
पॉलिटेक्निक का क्या अर्थ है

पॉलिटेक्निक दो शब्दों से मिलकर बना है पाली और टेक्निक पाली का अर्थ है बहुत सारा ज्ञान और टेक्निक का अर्थ है कला या प्रैक्टिकल तरीके से सीखना |
तो इसे आप कलाओ का कालेज भी कह सकते है जहा आपको ऐसी चीजे बताई जाती है की जो फिल्ड आपको पसदं हो तो आप उस फिल्ड में आपना करियर बना सके | Polytechnic ki taiyari kaise kare
पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए योग्यता
पॉलिटेक्निक करने के लिए आपका किसी भी बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास करना जरुरी होता है जिसमे आपको फिजिक्स, केमेस्टी और गणित विषय के साथ 35% अंकों से अधिक होने चहिये | Polytechnic ki taiyari kaise kare
पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस
पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस की बात की जाये तो हर कालेज में अगल अलग फीस होती है और देखा यह भी गया है की सरकारी और प्राइवेट कालेज के बीच बहुत ज्यादा डिफ़रेंस होता है जहाँ सरकारी कालेज की फीस 14 हजार से लेकर 18 हजार होती है वही प्राइवेट कालेज में लगभग 35 हजार से लेकर 50 हजार के बीच सालाना फीस होती है
पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन के बाद आपकी स्कोलरशिप भी आ जाती है जिससे आपकी फीस का ज्यादा टेंशन नही रहता है | Polytechnic ki taiyari kaise kare
पॉलिटेक्निक में एडमिशन कैसे लें
यदि आप पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको सबसे पहेल 10 पास करना होगा और आपको कोशिस करना करना चहिये की आपके गणित इंग्लिश और साइंस में आपके अंक अच्छे आये क्योकि अच्छे अंक होने से आपके गवर्नमेंट कालेज मिलने में आसानी होती है | इन विषयों को अच्छे से पढ़े क्योकि आपके प्रवेश परीक्षा में प्रश्न भी इन्ही सब्जेक्ट्स से आयेंगे | और ये ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है | आप छे तो 12 के बाद भी पॉलिटेक्निक दे सकते है या चाहे तो आईटीआई करने के बाद भी दे सकते है लेकिन यदि आप 10 के बाद देते है तो ज्यादा अच्छा रहता है | Polytechnic ki taiyari kaise kare उसके बाद आपको पॉलिटेक्निक का प्रवेश परीक्षा देना चाहिए और अच्छा रैंक लेन का कोशिस करना चाहिए | जैसे ही आप 10 पास करते है उसके बाद आप पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भर सकते है जिसे सीईटी टेस्ट भी कहा जता है | यह परीक्षा हर स्टेट में अलग अलग होते है तो आप कोशिश करे की एग्जाम अच्छे से दे और अच्छा रैंक लाये जिससे आपको बेस्ट गवर्नमेंट कालेज मिल जाये और आपको कम्फीस भी देनी पड़े और आपको एक अच्छा प्लेसमेंट मिल सके | Polytechnic ki taiyari kaise kare
एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको काउंसलिंग करनी होती है काउंसलिंग का अर्थ है की आपको कालेज चुनना होता है की आप कोण सी कालेज में एडमिशन लेना चाहते है और यह सब प्रोसेस ऑनलाइन होता है आपकी रैंक जितनी ज्यादा अच्छी होती है आपको उतना अच्छा कालेज मिलेगा |
और फिर आपको कालेज मिल जाने के बाद एडमिशन प्रोसेस पूरा हो जाता है उसके बाद आपको डेली कालेज जाना शुरू करना चहिये जैसे आप स्कूल जाते थे वहा भी आपको पढाया जायेगा | आप अपनी पढाई को अच्छे से करे ताकि आपके मार्क्स अच्छे आये और आपको अच्छी कम्पनी में जॉब मिल जाये वे भी अच्छी सैलरी पर | Polytechnic ki taiyari kaise kare
पॉलिटेक्निक की पढाई पूरी करने के बाद आपको कालेज में बहुत सी कम्पनियां आती है और और फिर आपका एक टेस्ट होता है जिसे हम इंटर्नशिप कहते है | आपको इंटरव्यू को क्लियर करना होगा और यदि आपने अच्छे से पढ़ा है और आपके मार्क्स भी अच्छे है तो आप इंटरव्यू को आसानी से क्लियर कर सकते है और जॉब पा सकते है यदि आप आगे और पढ़ना चाहते है तो आप बीटेक के 2nd इयर में एडमिशन ले सकते है और अपनी पढाई चालू रख सकते है | Polytechnic ki taiyari kaise kare
पॉलिटेक्निक में कौन कौन से कोर्स होता है
Polytechnic ki taiyari kaise kare पॉलिटेक्निक में ये सारे कोर्स होते है
Architectural assistantship, Art for drawing teacher, Automobile engineering, cosmetology and health ingineering chemical engineering, civil engineering, civil engineering (construction technology) civil engineering( public health and environment in engineering) applied art only for the computer engineering electrical engineering and mechanical engineering structural engineering electrical engineering electronics and communication engineering fashion design only for girls garment fabrication technology information technology enabled services and management instrumental and control engineering interior design only for girls library and information science mechanical engineering( maintenance engineering ) medical laboratory technology
पॉलिटेक्निक के बाद करियर आप्शन

पॉलिटेक्निक करने के आप चाहे तो जब भी कर सकते है और इसके साथ ही आप पढाई करना चाहे तो पढाई भी कर सकते है आपको ऊपर बताया की आप पॉलिटेक्निक करने के बाद इंजीनियरिंग के 2nd इयर में एडमिशन ले सकते है इस प्रकार आप पॉलिटेक्निक की डिग्री भी ले सकते है और 3 सालो में आपके पास इंजीनियरिंग की भी डिग्री मिल जाएगी | Polytechnic ki taiyari kaise kare
पॉलिटेक्निक करने के सैलरी
पॉलिटेक्निक करने के बाद फ्रेसर के तौर पे आपकी सैलरी 10 हजार से 25 हजार की बिच होती है और जब आपका अनुभव बढ़ता है तो आपकी अनुभव के आधार पे आपकी सैलरी भी बढती है 4 से 5 सालो में आपकी अच्छी सैलरी मिलने लगती है |
आशा करते है आपको हमरी यह पॉलिटेक्निक की पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप और भी कुछ पॉलिटेक्निक के बारे में जानना कहते है तो कमेन्ट में जरुर बताये | और इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी जरुर भेजे |
GATE ki taiyari kaise Karen गेट की तैयारी कैसे करे
2 thoughts on “Polytechnic ki taiyari kaise kare पॉलिटेक्निक की तैयारी कैसे करें”