हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इसमें ब्लॉक में आज के इस ब्लॉक में हम जानेंगे कि यदि आपके बैंक पासबुक हो गया है या फट गया है या भर गया है तो नहीं पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें नई पासबुक के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
यदि आपके पासबुक खो गई है तो आपको सबसे पहले अपने खोई हुई पासबुक की पुलिस स्टेशन में करनी चाहिए उसके बाद आपको बैंक में जाकर बताना चाहिए कि आपके खाते से पासबुक से कोई भी लेनदेन ना किया जाए इसके बाद आपको अपने बैंक के शाखा प्रबंधक को नई पासबुक के लिए एक एप्लीकेशन लिखना होता हैजिससे आपको जल्द से जल्द एक नई पासबुक दिया जा सके नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिखकर शाखा प्रबंध के पास जमा करना होता है और इसके लिए आपके पास पैन कार्ड आधार कार्ड और पास और तीन पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है जिससे आपका पासबुक जारी करने में कोई भी परेशानी ना आए

पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें आईए देखते हैं
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
HDFC (अपने बैंक का नाम लिखें )
प्रयागराज (अपने बैंक का पता लिखें)
विषय- नई पासबुक के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
महोदय
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है मेरा पासबुक खो गया है (कारण लिखें) ऐसा आपसे निवेदन है कि मेरे खाते में नई पासबुक देने की कृपा करें मैं इसके लिए आपका आजीवन आभारी रहूंगा।
दिनांक DD/MM/YYYY
आपका खाताधारक
नाम लिखे
खाता संख्या लिखे
पता लिखे
मोबाइल नंबर लिखे
हस्ताक्षर करे
FAQs नई पासबुक के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
नई पासबुक के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
नई पासबुक के लिए आवेदन पत्र ऊपर लिखे हुए नमूने के हिसाब से लिखें ।
नई पासबुक के लिए आवेदन पत्र जमा करने के कितने दिन बाद नई पासबुक मिल जाती है
आवे आवेदन पत्र लिखकर जमा करने के 2 से 3 दिन बाद आपको नहीं पासबुक मिल जाएगी
नई पासबुक के लिए किन-किन कागजातों की आवश्यकता होती है
नई पासबुक के लिए आधार पैन कार्ड और फोटो की आवश्यकता होती है ऊपर लिखे गए नए पासबुक के लिए आवेदन कैसे करें का नमूना सभी बैंक के लिए मान्य है। नई पासबुक के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
आशा करता हु कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपको और भी कुछ जानना है तो कमेंट में जरुर बताये
कृषि से सम्बंधित कोई भी जानकारी के लिए बेस्ट वेबसाइट कड़कनाथ पालन (Kadaknath Farming) कैसे करें सम्पूर्ण जानकरी |