Judge kaise bane जज कैसे बने

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए ब्लॉक में इस ब्लॉक में हम जानेंगे कि आप जज कैसे बन सकते हैं यदि आप भी जज बनना चाहते हैं तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि हमारे देश का एक न्यायिक में से एक प्रतिष्ठित पद है जितना महत्व अदालत का होता है उतना ही महत्व एक जज का भी होता है और यह बहुत ही जिम्मेदारी का काम होता है आज हम आपको बताएंगे कि जज कैसे बने जज बनने के लिए योग्यता और साथी जानेंगे जैसे संबंधित अन्य सारी जानकारियां यदि आप भी जज बनना चाहते हैं तो इस ब्लॉक को पूरा जरूर करें क्योंकि इसमें आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे Judge kaise bane

जज कौन होते हैं

Judge kaise bane जज कैसे बने

यदि आप जज बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि जज कौन होता है और उसका काम क्या होता है जज उसे कहते हैं जो अकेले या कुछ लोगों के साथ मिलकर किसी न्यायालय के कार्यवाही की अध्यक्षता करता है और उसका कार्य यह होता है कि वह गांव हुआ हो के व्यक्तित्व को सुनना प्रस्तुत किए गए सबूतों की परख करना और दोनों पक्षों की दलीलें सुना और अंत में उसका निर्णय देना Judge kaise bane

जज बनने के लिए स्किल्स

जज बनने के लिए आपके पास यह स्किल जरूर होनी चाहिए जज बनने के लिए आपने बातों को अच्छे से समझने की क्षमता होनी चाहिए कि यह बात सत्य है या असत्य किसी भी सिचुएशन में आपको सोचने समझने की शक्ति होनी चाहिए शाम सामाजिक का सामाजिकता का विज्ञान होना चाहिए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए किसी भी परिस्थिति में आपको सोचने समझने की क्षमता होनी चाहिए संविधान का पालन करना चाहिए वित्तीय प्रभाव तथा अवधारणा को भली बात समझनी चाहिए व्याख्या करने भी आनी चाहिए विपरीत परिस्थितियों में फैसला लेने का तरीका आना चाहिए ईमानदार और आत्मविश्वासी होना चाहिए Judge kaise bane

जज क्या करता है

जज को संविधान का संरक्षक भी कहा जाता है एक सच किसे कहते हैं जो अदालत के कार्यवाही कार्यवाही में अधिकार के स्थान पर बैठ होता है जज की शक्तियां और जिम्मेदारियां में भिन्न होती है जज के सामने लगे पेट मामले में कई मूल्य भावनाएं और दाव जुड़े होते हैं Judge kaise bane

Judge kaise bane जज कैसे बने

जज कैसे बने Judge kaise bane

किसी भी पद के लिए सरकार द्वारा कुछ योग्यताएं निर्धारित की जाती हैं जिसको पूरा करें करने के बाद ही आप उस काम के योग्य होते हैं इसी प्रकार जज बनने के लिए कुछ योग्यताएं की आवश्यकता होती है जिसको पूरा करने पर ही आप जज के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं जज के पद के लिए जॉइन जॉइन सभी राज्यों में अलग-अलग तरीको से की जाती है कई सारे राज्यों में राज्य के हाईकोर्ट द्वारा जज की भर्ती भी की जाती है तुम्हें कुछ राज्यों में लोक सेवा आयोग के द्वारा न्यायाधीशों की नियुक्ति किया जाता है Judge kaise bane

सिविल जज या मजिस्ट्रेट बनने की प्रक्रिया

सबसे पहले आपको किसी भी विद्यालय मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं को अच्छे नंबरों से पास करना होगा फिर उसके बाद किसी विश्वविद्यालय से लाभ में ग्रेजुएशन की डिग्री देनी होगी ट्वेल्थ के बाद आप 5 वर्ष के लिए एलएलबी डिग्री कर सकते हैं नहीं तो फिर 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद फिर 3 साल का एलएलबी का कोर्स कर सकते हैं जिसके पास लाकर डिग्री होती है उसे व्यक्ति को लिए कहा जाता है भारत के अच्छे लॉ कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको CLAT की परीक्षा पास करनी होती हैसिविल जज के लिए अप्लाई भारत सरकार द्वारा हर राज्य में स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन जिसे हिंदी में राज्य लोक सेवा आयोग कहते हैं इसके माध्यम से मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन या फिर सबोर्डिनेट कोर्ट एग्जामिनेशन का आयोजन करवाया जाता है इन परीक्षाओं को तीन चरणों में कराया जाता है प्रारंभिक परीक्षा ,मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू | Judge kaise bane

  • प्रारंभिक परीक्षा जज बनने के लिए सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होती है प्रारंभिक परीक्षा में आपको दो पेपर देने होते हैं जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप का प्रश्न आते हैं पहला पेपर आपका 150 अंक का होता है जिसमें आपके पूरे 120 मिनट का समय मिलता है और दूसरे पेपर में आपको 300 अंक के होते हैं जिसमें मैं आपको पुणे 120 मिनट ही समय मिलता है जब आप इन दोनों पेपर को पास कर लेते हैं तो आप मुख्य परीक्षा के योग्य हो जाते हैं दोनों परीक्षा पास होने के बाद आप मेंस एग्जाम दे सकते हैं Judge kaise bane
  • मुख्य परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद आपको मुख्य परीक्षा देनी होती है जिसमें आपको पांच पेपर देने होते हैं इन पांचो पेपर में आपको 3 घंटे का समय मिलता है और पांचो पेपर दो-दो सौ नंबर के होते हैं यदि आप मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है Judge kaise bane
  • इंटरव्यू प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करने लेने के बाद आपको इंटरव्यू में बुलाया जाता है इंटरव्यू आपका 100 नंबर का होता है इंटरव्यू के बाद आपकी परफॉर्मेंस के आधार पर मेरिट निकल जाती है मेरिट में जिनका नाम आ जाता है उनको जज के लिए सिलेक्ट किया जाता है प्रत्येक राज्य में आयु सीमा और एग्जाम पैटर्न थोड़ा अलग हो सकता है
  • ट्रेनिंग जज के लिए सिलेक्ट होने के बाद आपके पूरे 1 साल की ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें आपको किसी सीनियर के साथ रहकर काम करना होता है Judge kaise bane

सिविल जरिया मजिस्ट्रेट बनने के लिए योग्यता

Judge kaise bane जज कैसे बने

सिविल जरिया मजिस्ट्रेट बनने के लिए आपको सबसे पहले 12 अंक पास करनी होगी उसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से लाकर बैचलर डिग्री प्राप्त करनी होगी आप भारत के नागरिक होने चाहिए सिविल जज बनने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए Judge kaise bane

जज के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे

जिला जज बनने के लिए योग्यता

जिला जज बनने के लिए भी आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास करनी होगी उसके बाद फिर किसी भी को मान्यता प्राप्त कॉलेज से बुला के बैचलर डिग्री प्राप्त करनी होगी और आप भारत के नागरिक होने चाहिए और इसके लिए आपकी उम्र 35 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए Judge kaise bane

उच्च न्यायालय में जज कैसे बने

उच्च न्यायालय में भी चेंज करने के लिए आपके पास भारत की नागरिकता होना जरूरी है और आपके पास एलएलबी की डिग्री होना भी जरूरी है यह सब योग्यता होने के बाद भी आपके पास हाई कोर्ट का जज बनने के लिए दो विकल्प होते हैं Judge kaise bane

भारत में किसी भी राज्य में आपको 10 वर्षों तक किसी भी कोर्ट में आपको कार्य करना होता है या फिर किसी भी राज्य के 10 वर्षों का वकील के रूप में कार्य करना होता है Judge kaise bane

सर्वोच्च न्यायालय में जज कैसे बने

सर्वोच्च न्यायालय जिसे हम अंग्रेजी में सुप्रीम कोर्ट कहते हैं सुप्रीम कोर्ट का जज बनने के बारे में आपको संविधान के बारे में बताया गया है इस बात को संविधान के 122 के दूसरे क्षेत्र में लिखा गया है संविधान के अनुसार सुप्रीम कोर्ट का जज की नियुक्ति कॉलेजियम के सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है कॉलेजियम में देश के गी और सुप्रीम कोर्ट के पास सीनियर जज होते हैं कोयोजन द्वारा ही हाई कोर्ट के जज के भी नियुक्त की जाती है Judge kaise bane

सुप्रीम कोर्ट में जज बनने के लिए योग्यता

सुप्रीम कोर्ट में जज बनने के लिए अभी आपका भारत का नागरिक होना जरूरी है और 12वीं पास करना जरूरी होता है मान्यता प्राप्त बोर्ड से लाकर फैसला डिग्री प्राप्त करना होता है किसी उच्च न्यायालय में कम से कम 5 वर्ष जज के पद पर कार्य करना हो या 10 साल वकालत के पद पर काम करना हो Judge kaise bane

ज्यूडिशियल सर्विस एक्जाम क्या होता है

यदि आप एलएलबी करने के बाद वकील ना बनाकर सीधा जज बनना चाहते हैं तो आप ज्यूडिशल सर्विस एग्जाम दे सकते हैं जिला स्तर पर जज बनने के लिए या एक अच्छा साधन है ज्यूडिशल सर्विस एक्जाम राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जाती है Judge kaise bane

जज की सैलरी कितनी होती है

Judge kaise bane जज कैसे बने

एक जज की सैलरी यदि आप सिविल कोर्ट में सीनियर सिविल जज है तो आपकी सैलरी की बात कर तो की बात कर तो 45000 प्रतिमाह होगी और यदि सीनियर जज की सैलानी की बात करें 80000 प्रतिमा होती है कुछ राज्यों में वेतन में अंतर हो सकता है हाई कोर्ट में मुख्य तेज की सैलरी ढाई लाख रुपये प्रतिमा एवं अन्य जज की सैलरी 225000 प्रतिमा होती है और सुप्रीम कोर्ट के जज की बात करें तो 280000 होती है एवं एंजाज की सैलरी ढाई लाख होती है Judge kaise bane

FAQs

जज कौन होता है ?

जज उसे कहते हैं जो कोर्ट में अपराधी के प्रति सही और गलत का निर्णय लेता है यानी कि कोर्ट में पेश किए गए सबूत और गवाहों को देखते हुए अपने न्याय के साथ फैसला सुनाते हैं Judge kaise bane

जज कितने प्रकार के होते हैं ?

जज चार प्रकार के होते हैं सिविल जज, जिला जज, हाई कोर्ट जज, सुप्रीम कोर्ट जज Judge kaise bane

जज बनने के लिए एलएलबी की डिग्री कैसे प्राप्त करें

आप किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से एलएलबी की 5 वर्ष की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं या तो कोई फैसलत कोर्स करने के बाद 3 साल की एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं Judge kaise bane

सुप्रीम कोर्ट में जज के रिटायर होने की उम्र

सुप्रीम कोर्ट में जज के रिटायर होने की उम्र लगभग 65 वर्ष होती है Judge kaise bane

आशा करते है आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा यदि जज कैसे बने इस टोपिक पे आपका कोई और भी प्रश्न हो तो आप कमेंट में जरुर पूछे | और अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे |

इसे भी पढ़े

Vakil kaise bane वकील कैसे बने

BPSC ki taiyari kaise kare बीपीएससी की तैयारी कैसे करें

SSC ki taiyari kaise kre (एस.एस.सी. की तैयारी कैसे करें।)

1 thought on “Judge kaise bane जज कैसे बने”

Leave a Comment