How To Become Pilot After 12 (12वीं के बाद पायलट कैसे बनें?)

हेल्लो दोस्तों, हर किसी का बचपन से ही कोई न कोई सपना होता है कि वे बड़े क्या बनेंगे ? कोई बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता है ! तो कोई इंजिनियर बनना चाहता है ! तो कोई अध्यापक बनना चाहता है ! तो यही कितनों के सपना बचपन से ही असमान को छूने का और पायलट बनने का है | क्या आपका भी सपना बचपन से ही पायलट बन के असमान को छूने का है यदि हा तो यह पोस्ट आपके लिए ही है, लेकिन आपको यह नही पता कि पायलट बनने के लिए क्या करना होता है तो कोई बात नही आज मै इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताने की पूरी कोशिश करूंगा कि पायलट कैसे बने How To Become Pilot After 12

How To Become Pilot After 12
12वीं के बाद पायलट कैसे बनें

इस पोस्ट में आने वाले टॉपिक्स जैसे कि

  1. पायलट बनने के लिए क्या करना होता है,
  2. पायलट बनने के लिए कौन सी स्किल होनी जरुरी है,
  3. पायलट बनने के लिए क्या टिप्स होने चाहिए,
  4. पायलट बनने के लिए कौन सी पढाई करनी होती है,
  5. 12वीं के बाद पायलट बनने के लिए क्या करना होता है,
  6. पायलट बनने में समय कितना लागेगा,
  7. पायलट बनने के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए,
  8. आवेदन की प्रक्रिया क्या होती है,
  9. करियर के लिए क्या विकल्प है
  10. एयरलाइन पायलट
  11. कॉर्पोरेट पायलट
  12. लड़ाकू पायलट
  13. चार्टर पायलट
  14. एयर फ़ोर्स पायलट कैसे बनते है
  15.  एयर फ़ोर्स पायलट के प्रकार
  16. पायलट बनने में कुल कितना खर्चा होता है
  17. हेलीकाप्टर पायलट कैसे बने
  18. हेलीकाप्टर पायलट के लिए क्या योग्यता होनी चहिये
  19. भारत में पायलट ट्रेनिंग सेण्टर कहा है
  20. पायलट के लिए बेस्ट भारतीय कालेज
  21. टॉप रिक्रूटर्स
  22. सैलरी कितनी होती है
  23. दुनिया के टॉप 10 पायलट्स कौन है
  24. FAQs

Table of Contents

पायलट बनने के लिए क्या करना होता है

How To Become Pilot After 12 क्या आप अपने आप को पायलट बनते देखना चाहते है तो आपको उसके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है कि पायलट बनने के लिया क्या करना होता है कैसी पढाई करके आप पायलट बन सकते है, पायलट बनने के लिए सबसे पहले तो आपको कक्षा 10वीं को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करनी होती है | उसके बाद 11वीं साइंस स्ट्रीम ले साइंस में आपको फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ विषय चुनकर और फिर 11वीं और 12वीं को अच्छे अंको से उत्तीर्ण करें | 12वीं में आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए और साथ ही आपको अच्छे से इंलिश बोलना भी चाहिए |

पायलट बनने के लिए कौन सी स्किल होनी जरुरी है

  • आपके अंदर किसी भी समस्या को सुलझाने की क्षमता होनी चाहिए
  • आपको एक साथ मिल कर काम करना (लीडरशिप) भी आना चाहिए
  • आपका फोकस मजबूत और मल्टीटास्किंग होना चाहिए
  • आपको अपने शरीर को फिट रखना चाहिए
  • आपकी आँखों की रोशनी अच्छी होनी चाहिए
  • आपने एक अच्छा टीम वर्किंग स्किल्स भी होना चाहिए
  • आपमें किसी भी निर्णय को तुरंत लेने का क्षमता होनी चाहिए
  • आपमें किसी भी व्यक्ति से अच्छे से बात करने का भी हुनर होना चाहिए

पायलट बनने के लिए टिप्स

  • पायलट बनने के लिए आपके पास बैचलर्स की डिग्री होनी जरुरी है
  • आपके पास उड़ने का हुनर भी होना चाहिए
  • आपको अपने पायलट लाइसेंस के लिए भी आवेदन करण होता है
  • आपको ट्रेनिंग लेनी चाहिए और उसे अच्छे से पूरा करना चाहिए
  • आपको हमेशा एक पायलट के रूप में तैयार रहना चाहिए
  • इंटर के साथ ही आपको प्रवेश की भी तैयारी भी करना चाहिए
  • आपको अपने स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए भी अप्लाई कर देना चाहिए
  • और साथ ही प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए भी अप्लाई कर देना चाहिए
  • कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर देना चाहिए
How To Become Pilot After 12
12वीं के बाद पायलट कैसे बनें

पायलट बनने के लिए कौन सी पढाई करनी होती है

How To Become Pilot After 12 इंटर क्लियर करने के तुरत बाद आपको पायलट के प्रवेश परीक्षा देना होता है जो 12 के बाद पायलट बनना चाहता हिया उन्हें सही रास्ता बताने के लिए अच्छे मार्गदर्शक की जरूरत होती है | और साथ ही आपके पास आर्म्ड फोर्सेज सेंट्रल मेडिकल इस्टैब्लिशमेंट से मेडिकल सर्टिफिकेट भी होना चाहिए | आपको यदि पायलट बनना है तो आपको पायलट का एंट्रेंस को क्लियर करना होगा जोकि 3 भागो में होता है

  • लिखित रूप में
  • मेडिकल के रूप में
  • इंटरव्यू के रूप में

12वीं के बाद पायलट बनने के लिए क्या करना होता है

How To Become Pilot After 12 किसी भी कोर्स को करने के लिए पहले उस संस्था का एडमिशनमें जो भी योग्यताये होती है उसे पूरा करना होता है और भारत में यदि आप पायलट बनना चाहते है तो आपकी ट्रेनिंग शुरू करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी ही चाहिए और आप 10+2 पास होने चाहिए और आपकी अंक 50% से कम नही होने चाहिए, आपने इंटर में इंग्लिश के साथ फिजिक्स केमेस्ट्री और मैथ के साथ पढाई की होनी चाहिए, यदि आप इंटर में विज्ञानं वर्ग से नही है तो आप राज्य बोर्ड से एक निजी उमिद्द्वर के रूप में आवश्यक विषयों को कर सकते है, और आपको अधिकारियो के द्वारा दी गई एक मेडिकल प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होगी   

पायलट बनने में समय कितना लागेगा

How To Become Pilot After 12 यदि आप पायलट बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले किसी फ़्लाइंग क्लब में प्रवेश लेना होगा जिसे डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल (DGCA), गोवरंमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा मान्यता मिली हो इसके साथ ही आपको स्टूडेंट पायलट के लिए अप्लाई करना होता है और आपको प्रवेश परीक्षा भी पास करना होगा उसके बाद आपको ट्रेनिंग भी पूरी करनी होगी भारत में आपको पायलट बनने में 2 से 3 वर्ष का समय लग सकता है क्युकी हमारे पास संसाधनों की कमी है और यदि आप विदेशो में पायलट बनना चाहते है तो 1 साल में पायलट बन सकते है |

पायलट बनने के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए

  • पायलट बनने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है
  • आपका 10 भी पास होना चाहिए
  • और 12 में फिजिक्स केमेस्ट्री और मैथ के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरुरी है
  • आपको इंग्लिश अच्छे से बोलना आना चाहिए
  • आपकी लम्बाई 5 फीट से कम नही होनी चाहिए
  • आपकी उम्र 16 वर्ष से अधिक और 32 वर्ष से कम नही होनी चाहिए
  • आपको किसी भी तरीके की कोई बीमारी नही होनी चाहिए
  • आपकी आँखों की रोशनी एकदम सही होनी चाहिए  

आवेदन की प्रक्रिया क्या है,

  • इंटर का रिजल्ट आने के बाद सभी यूनिवर्सिटी में आवेदन शुरू हो जाता है तो आपको जो भी यूनिवर्सिटी पसंद हो उसमे आप आवेदन फॉर्म भर दे और जमा कर दे
  • फिर उसके बाद आपको प्रवेश परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा
  • एसे ही आपके अच्छे प्रदर्शन के कारण आपको बीए इन हिस्ट्री में प्रवेश मिल जायेगा  
  • उसके बाद आपको अपना शुल्क (Fee) करना होता है
  • अपने आवेदन को जमा करे
  • बहुत से प्राइवेट कालेज बिना प्रवेश परीक्षा के भी 12 के अंकों के आधार पर एडमिशन दे देते है

Pilot ki official Website

करियर के लिए क्या विकल्प है

How To Become Pilot After 12

पायलट के लिए निम्न विकल्प होते है

एयरलाइन पायलट

एयरलाइन पायलट वे व्यक्ति होते हैं जो विमानों को उड़ान दिलाने और सुरक्षित तरीके से लैंडिंग कराने की जिम्मेदारी उठाते हैं। वे विमान के प्रशासक होते हैं और उड़ान के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सहायता की भी जिम्मेदारी लेते हैं। पायलट्स विभिन्न प्रकार के विमानों, जैसे कि यातायात विमान, नियंत्रण विमान और चार्टर विमान, के लिए काम करते हैं। उनका काम विमान की यात्रा को प्लान करने, उड़ान के दौरान मार्गदर्शन करने, उच्चतम सुरक्षा मानकों का पालन करने और समस्याओं का समाधान करने में शामिल होता है How To Become Pilot After 12

कॉर्पोरेट पायलट

कॉर्पोरेट पायलट एक प्रकार का विमान पायलट होता है जो किसी कंपनी या व्यवसायिक संगठन के लिए उड़ान चलाता है। ये पायलट्स व्यवसायिक उड़ान सेवाओं के लिए विमानों को पायलट करने की जिम्मेदारी लेते हैं, जिसमें वे कंपनी के कर्मचारियों, अधिकारियों, ग्राहकों या संगठन के सदस्यों को विभिन्न स्थानों पर ले जाते हैं, जैसे कि विभिन्न शहरों, शाखाओं, या कार्यक्रमों में। कॉर्पोरेट पायलट्स का काम उड़ानों को यात्रीगण की सुविधा के साथ संचालित करने के साथ-साथ यात्राओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना होता है। उन्हें विभिन्न प्रकार के विमानों का सामर्थ्य होता है, जैसे कि छोटे व्यापारिक विमान, हेलिकॉप्टर, और अन्य साधन। ये पायलट्स विमान के उड़ान चलाने, लैंड करने, और मार्गदर्शन करने की क्षमता रखते हैं, साथ ही किसी आपातकालीन स्थिति का सामना करने में भी कुशल होते हैं। How To Become Pilot After 12

लड़ाकू पायलट

लड़ाकू पायलट वे पायलट होते हैं जो युद्ध विमानों का दिशा-निर्देशन करते हैं और युद्ध क्षेत्र में विमानों को उड़ाते हैं। ये पायलट्स सेना या वायु सेना में सेवानिवृत्त होते हैं और उनका मुख्य कार्य होता है सुरक्षा और रक्षा के उद्देश्यों के लिए विमानों का उपयोग करना। लड़ाकू पायलट्स के पास विशेष तरीकों से युद्ध विमानों को निर्देशित करने और उन्हें युद्ध क्षेत्र में सफलतापूर्वक संचालित करने की क्षमता होती है। उन्हें विमानों के विभिन्न प्रकार, युद्ध टैक्टिक्स, विमानों की तकनीकी जानकारी आदि का भी गहरा ज्ञान होता है। उनका काम युद्ध समय में विमानों की सही मार्गदर्शन करना होता है ताकि सुरक्षित रूप से मिशन पूरा किया जा सके। लड़ाकू पायलट्स के पास संविदानिक और आधिकृत प्रशिक्षण होता है, जो उन्हें युद्ध विमानों को सफलतापूर्वक प्रबंधित करने की क्षमता प्रदान करता है। How To Become Pilot After 12

चार्टर पायलट

चार्टर पायलट वे पायलट होते हैं जो चार्टर उड़ानों के लिए काम करते हैं। चार्टर उड़ानें विमानों के प्रिवेट यात्रा, व्यवसायिक यात्रा, पर्यटन यात्रा, आपातकालीन यात्रा, या किसी विशेष उद्देश्य की लिए की जाती हैं, और इन उड़ानों को चार्टर पायलट उड़ाते हैं। चार्टर पायलट्स के पास विशेष चार्टर विमानों को प्रबंधित करने की क्षमता होती है।ये पायलट्स उड़ान के दौरान यात्रीगण की सुरक्षा और आराम की देखभाल सुनिश्चित करते हैं, और यात्राओं को उनके लक्ष्य स्थान तक सुरक्षित और समय पर पहुंचाते हैं। चार्टर पायलट्स के पास विमानों के प्रबंधन, यात्रा प्लानिंग, संचालन और नेविगेशन के लिए योग्यता होती है। उन्हें विभिन्न प्रकार के विमानों का संचालन करने की क्षमता होती है, जैसे कि छोटे सवारी विमान, बिजनेस जेट्स, और हेलिकॉप्टर। चार्टर पायलट विमानों के मालिकों या यात्रीगण के साथ अच्छी संवादना रखते हैं और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उड़ानों को निर्देशित करते हैं। ये पायलट्स यात्राओं को व्यक्तिगत और आकर्षक बनाने में मदद करते हैं, जो चार्टर उड़ानों की मुख्य विशेषता होती है। How To Become Pilot After 12

एयर फ़ोर्स पायलट कैसे बनते है

भारतीय एयर फोर्स पायलट बनना बहुत से युवको का सपना होता है, एयर फ़ोर्स पायलट बनने के लिए आपको कठिन ट्रेनिंग करना पड़ेगा | एयर फ़ोर्स में आपको फाइटर जेट के साथ हमले के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है | एयर फ़ोर्स के लिए आपकी योग्यता कमर्शियल पायलट के योग्यता के बराबर होनी चाहिए

How To Become Pilot After 12 एयर फ़ोर्स पायलट के प्रकार

भारतीय वायुसेना में पायलट बनने के कुल चार तरीके है –

  • NDA (National Defence Academy)
  • CDSE (Combined Defence Service)
  • SSCE (Short Service Commission Entry)
  • NCC (National Cadet Corps)

यदि आप ग्रेजुएसन के पश्चात् पायलट बनना चाहते है तो आपको इसमें प्रवेश पाने के लिए इसकी प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी जो की UPSC के द्वारा ही कराइ जाती है इसकी ट्रेनिंग भी लगभग 3 वर्ष तक चलती है ट्रेनिंग के बाद आपको कमीशन आफिसर के रूप में हमेशा के लिए इंडियन एयरफ़ोर्स स्टेशन में पायलट तौर पर ज्वाइन करा दिया जाता है | How To Become Pilot After 12

पायलट बनने में कुल कितना खर्चा होता है

पायलट बनने के लिए लगभग आपके 20 से 25 लाख तक का खर्च आएगा क्युकी इसका पूरा खर्च आपको स्वयं उठाना होता है और इसकी पढाई बहुत महंगी है इसका खर्च आप किस कालेज में एडमिशन लेत्ये है उस पे भी निर्भर करता है यदि आप कम पैसो में पायलट बनना चाहते है तो आप इंडियन एयर फ़ोर्स ज्वाइन कर सकते है | How To Become Pilot After 12

पायलट बनने के लिए लगभग आपके 20 से 25 लाख तक का खर्च आएगा क्युकी इसका पूरा खर्च आपको स्वयं उठाना होता है और इसकी पढाई बहुत महंगी है इसका खर्च आप किस कालेज में एडमिशन लेत्ये है उस पे भी निर्भर करता है यदि आप कम पैसो में पायलट बनना चाहते है तो आप इंडियन एयर फ़ोर्स ज्वाइन कर सकते है How To Become Pilot After 12

पायलट बनने के लिए लगभग आपके 20 से 25 लाख तक का खर्च आएगा क्युकी इसका पूरा खर्च आपको स्वयं उठाना होता है और इसकी पढाई बहुत महंगी है इसका खर्च आप किस कालेज में एडमिशन लेत्ये है उस पे भी निर्भर करता है यदि आप कम पैसो में पायलट बनना चाहते है तो आप इंडियन एयर फ़ोर्स ज्वाइन कर सकते है |

How To Become Pilot After 12 पायलट बनने के लिए लगभग आपके 20 से 25 लाख तक का खर्च आएगा क्युकी इसका पूरा खर्च आपको स्वयं उठाना होता है और इसकी पढाई बहुत महंगी है इसका खर्च आप किस कालेज में एडमिशन लेत्ये है उस पे भी निर्भर करता है यदि आप कम पैसो में पायलट बनना चाहते है तो आप इंडियन एयर फ़ोर्स ज्वाइन कर सकते है |

हेलीकाप्टर पायलट कैसे बने

How To Become Pilot After 12 यदि आप हेलीकाप्टर के पायलट बनना चाहते है तो आप हेलीकाप्टर के पायलट भी बन सकते है उसके लिए आपको (IGRUA) एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसको इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उडान एकेडमी परीक्षा भी कहते है | यह परीक्षा (DGCA) Directorate General Of Civil Aviation Government Of India के द्वारा कराइ जाती है जब आप इस परीक्षा को पास कर लेते है तो उसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट देना होता है मेडिकल टेस्ट के बाद आपको इन्टरव्यू के लिए बुलाया जाता है इन सब को अच्छे से पास कर लेने के बाद हेलीकाप्टर पायलट बनने के कोर्स में प्रवेश मिल जायेगा |

हेलीकाप्टर पायलट के लिए क्या योग्यता होनी चहिये

How To Become Pilot After 12 हेलीकाप्टर पायलट के लिए आपकी योग्यता

  • इंटर में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ विषय के साथ पास होना चाहिए |
  • इंटर में कम से कम 50% अंक आने चाहिए
  • इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान जरुर ही होना चाहिए

आयु सीमा कितनी होनी चाहिए

How To Become Pilot After 12

  • यदि आप स्टूडेंट पायलट लाइसेंस पाना चाहते है तो उसके लिए आपको उम्र कम से कम 16 वर्ष जरुर होनी चाहिए
  • ऐसे ही प्राइवेट लाइसेंस के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी जरूरी चाहिए
  • कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी जरुरी है

भारत में पायलट ट्रेनिंग सेण्टर कहा है

How To Become Pilot After 12

  • एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी, इंदौर
  • ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे
  • एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग, दिल्ली
  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन, नई दिल्ली
  • इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई

पायलट के लिए बेस्ट भारतीय कालेज

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी
  • बॉम्बे फ्लाइंग क्लब
  • राजीव गांधी एकेडमी ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी 
  • मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब
  • राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान
  • अहमदाबाद एविएशन एंड एरोनॉटिक्स लिमिटेड
  • सीएई ऑक्सफोर्ड एविएशन अकादमी
  • इंडिगो कैडेट प्रशिक्षण कार्यक्रम 
  • सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान
  • पुडुचेरी ठाकुर कॉलेज ऑफ एविएशन
  • गवर्नमेंट फ्लाइंग क्लब 
  • ओरिएंट फ्लाइंग स्कूल
  • उड्डयन और विमानन सुरक्षा संस्थान

टॉप रिक्रूटर्स

  • Air India
  • IndiGo
  • Air Asia
  • Spice Jet
  • Air India Charters Ltd
  • Alliance Air
  • India Jet Airways
  • Air Costa

सैलरी कितनी होती है

How To Become Pilot After 12 बहुत से लोग कर्शियल पायलट बनना चाहते है क्युकी भारत में इसकी सैलरी ज्यादा है और लोग इसे अच्छी नौकरी भी मानते है यदि आप भी कमर्शियल पायलट बनना चाहते है तो आपको SPL की ट्रेनिंग को पूरी करनी पड़ेगी जिसके लिए आपको कई सारे एग्जाम देने होंगे इतना सब करने के बाद आप एक कमर्शियल पायलट बन जाते है इसकी सैलरी की बात करे तो  80 हजार से 2 लाख प्रतिमाह होती है जो की आगे चलकर लगभग 3 से 5 लाख हो जाती है | कमर्शियल पायलट 1.5 से 2 लाख तक मासिक वेतन ले सकते है यदि आप भारतीय वायु सेना में जाते है तो आपका वार्षिक पॅकेज लगभग 5 से 8 लाख हो सकता है  

दुनिया के टॉप 10 पायलट्स कौन है

How To Become Pilot After 12
12वीं के बाद पायलट कैसे बनें

How To Become Pilot After 12 दुनिया के टॉप 10 पायलट्स के नाम

  1. विल्बर और ऑरविल राइट
  2. जनरल चार्ल्स ए. लिंडबर्ग
  3. अमेलिया ईअरहार्ट
  4. बैरन मैनफ्रेड वॉन रिचथोवेन
  5. जनरल जेम्स एच. डूलिट्ल
  6. नोएल विएन
  7. चेसली सुलेनबर्गर
  8. जनरल चार्ल्स ई. येगेर
  9. एरिच हार्टमैन
  10. रॉबर्ट ए हूवर

FAQs

How To Become Pilot After 12 (12वीं के बाद Pilot Kaise Bane?)

पायलट बनने के लिए ये हैं 12वीं के बाद टॉप कोर्स:
1. कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग
2. एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बीटेक
3. ग्राउंड स्टाफ में डिप्लोमा और केबिन क्रू ट्रेनिंग
4. एविएशन में बीएससी

How To Become Pilot After 12 क्या हम 12वीं के बाद पायलट बन सकते हैं?

हां, विज्ञान में पायलट की शिक्षा के लिए 10+2 है और पायलट बनने  के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष है।

Pilot के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है

एक Pilot के रूप में करियर बनाने के लिए मुख्य विषयों के रूप में भौतिकी और गणित अच्छा होना चाहिए।

Pilot कोर्स की फीस कितनी है?

पायलट ट्रेनिंग कोर्सेज की औसत फीस लगभग 15 लाख से 50 लाख तक होती है।

HOW TO PREPARE JEE MAINS 2024 जीईई मेन्स 2024 की तैयारी कैसे करे

NEET ki taiyari kaise kre. (नीट की तैयारी कैसे करें|)

UPSC CSE ki taiyari kaise kre यूपीएससी सीएससी की तैयरी कैसे करें

UPSC ki taiyari kaise kre (यू पी एस सी की तैयारी कैसे करें )

SSC ki taiyari kaise kre (एस.एस.सी. की तैयारी कैसे करें।)

आशा करते है की आपको यह पोस्ट (How To Become Pilot After 12) पसंद आया होगा |

आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये और अपने उस दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जो पायलट बनना चाहते है |

1 thought on “How To Become Pilot After 12 (12वीं के बाद पायलट कैसे बनें?)”

Leave a Comment