Engineer kaise bane? इंजिनियर बनाने के प्रकिया, प्रकार और सैलरी

हेल्लो फ्रेंड्स स्वागत है आपका आज के हमारे इस ब्लॉग में आज के इस ब्लॉग में आपको यह बताने का प्रयास करेंगे की आप इंजीनियर कैसे बन सकते है जिससे आपके इंजिनियर बनने में कुछ आसानी हो सके और आप अपनी इंजिनियर बनने की तैयारी अच्छे से कर सके और एक अच्छा इंजिनियर बने | यदि आप जानना चाहते है की Engineer kaise bane? तो इस ब्लॉग को अंत तक जरुर पढ़े | 12 ke baad engineer kaise bane

बहुत से ऐसे छात्र होते है जो इंटर पास कर चुके है और उन्हें चिंता होती रहती है कि क्या करे तो कुछ छात्र पहले से ही सोच लेते है कि उन्हें इंटर पास करने के बाद क्या करना है जैसे की कुछ को बैंक मैनेजर बनना होता है तो कुछ को पुलिस ऑफिसर तो कुछ को इंजिनियर यदि आप इंजिनियर बनना चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा जरुर पढ़े क्युकी इस पोस्ट में आपको बतायेंगे कि Engineer kaise bane? और इंजिनियर कितने प्रकार के होते है इंजिनियर बनने के लिए कौन से एंट्रेंस देने होते है और इंजिनियर बनाने के लिए कितना पढना होता है | इन सब के बारे में इस ब्लॉग (पोस्ट) में आपको बताऊंगा तो चलिए आपका ज्यादा टाइम न लेते हुए ब्लॉग को शुरू करते है 12 ke baad engineer kaise bane

Table of Contents

ENGINEER KAISE BANE?

Engineer kaise bane
12 ke baad engineer kaise bane

बहुत से छात्रों का यह मकसद होता है कि अच्छे से पढाई कर के एक अच्छी से जॉब ले और साथ में किसी बड़ी सी कंपनी के साथ मिलकर कम करे और यदि आप अच्छे से मन लगा कर पढाई करते है तो आप अपने इस सपने को जरुर पूरा कर पाएंगे | Engineer kaise bane?

इंजिनियर बनने के लिए केवल पढाई की जरूरत नही बल्कि उसके साथ आपको उसके बारे में सही जानकारी होना भी जरुरी होता जैसे कि जब आपको सही जानकारी होगी तो आप आसानी से इंजिनियर बन सकेंगे तो चलिए जानते है कि Engineer kaise bane और इंजीयर बनने के लिए कितनी पढाई करनी होती है और इंजिनियर कितने प्रकार के होते है तो चलिए सबसे पहले यही जानते है कि इंजिनियर कितने प्रकार के होते है | Engineer kaise bane?

इंजिनियर कितने प्रकार के होते है?

इंजिनियर बहुत से प्रकार के होते है और सभी इंजिनियर के अपने अलग-अलग काम होते है |

भारत के टॉप 6 इंजिनियर

  1. सिविल इंजिनियर
  2. मरीन इंजिनियर
  3. रेलवे इंजिनियर
  4. सॉफ्टवेयर इंजिनियर
  5. इलेक्ट्रोनिक इंजिनियर
  6. मैकेनिकल इंजिनियर

ऊपर जीतने भी इंजिनियर बताएं गये है ? यह सारे उच्च लेवल के इंजीनियर्स है। चलिए इन सब इंजीनियर्स के बारे में थोड़ी थोड़ी जानकारी और प्राप्त करेंगे। जैसे विभिन्न प्रकार के इंजीनियर कैसे बनते हैं? एक इंजीनियर का काम क्या होता है | इंजिनियर की सैलरी कितनी होती है आदि के बारे में। इस ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे। Engineer kaise bane?

सिविल इंजिनियर कैसे बने ?

Engineer kaise bane
सिविल इंजिनियर कैसे बने ?

यदि आप सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपके पास सिविल इंजीनियर बनने के लिए दो रास्ते होते हैं। पहला यह कि आप हाईस्कूल पास करने के बाद पर पालिटेक्निक में एडमिशन ले सकते हैं। आप पालिटेक्निक करने के बाद सिविल इंजिनियर बन सकते हैं।

पॉलिटेक्निक का यह कोर्स तीन वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है। यह डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप सिविल जूनियर इंजीनियर बन जाते है।

और दूसरा तरीका यह है कि आप सबसे पहले 12वीं को साइंस साइड से फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ विषय लेकर पास करे उसके बाद आपको बीइ या बीटेक में एडमिशन लेना होगा फिर बिटिया विटामिन एडमिशन लेने के बाद आप सिविल इंजीनियर का डिग्री कोर्स कर सकते हैं डिग्री कोर्स करने के बाद आप एक सिविल सीनियर इंजीनियर बन जाते हैंEngineer kaise bane?

सिविल इंजीनियर का काम क्या होता है?

एक सिविल इंजीनियर का काम यह होता है कि वह प्रेक्टिस द्वारा डिजायन किए हुए वस्तुओं को अपने ढंग से उसे वास्तु के डिजाइन को परिवर्तित परिवर्तित करता है जैसे की कोई बिल्डिंग बनाना घर बनाना होटल बनाना पुल बनाना दम बनाना बंद बनाना नहर बनाना आदि यह सब बनाने का कार्य एक सिविल इंजीनियर करता है जब घर होटल फुल टाइम बांध नहर आज बनते हैं तो इनमें सबसे ज्यादा रोल एक सिविल इंजीनियर का ही होता है

जब आप किसी खाली प्लॉट पर घर या बांग्ला बनवेट हैं तो इसमें सबसे पहले एक सिविल इंजीनियर रिसर्च करता है और वही डिजाइन बनता है कि कौन सा कमरा कहां बनना चाहिए कहां किचन होना चाहिए कहां पर टॉयलेट कहां बाथरूम और कहां पर बेडरूम होना चाहिए आज चीज एक सिविल इंजीनियर ही डिजाइन करता हैEngineer kaise bane?

सिविल इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

एक सिविल इंजीनियर की सैलरी प्राइवेट सेक्टर में शुरुआत में 25 से 30000 के बीच होती है लेकिन सिविल इंजीनियर के 3 से 4 साल के अनुभव के पश्चात उसकी सैलरी 25 से 30000 से बढ़कर एक से डेढ़ लाख तक हो जाती है

मरीन इंजीनियर कैसे बने?

Engineer kaise bane
मरीन इंजीनियर कैसे बने?

यदि आप मरीन इंजीनियर बनना है चाहते हैं तो आपको उसके बारे में जानकारी होना जरूरी है मरीन इंजीनियर का काम हमेशा खतरों भरा होता है मरीन इंजीनियर बनने के लिए आपको सबसे पहले इंटर पास करना होगा जिसमें आपके विषय फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ होने जरूरी होते हैं 12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम देकर बीटेक में एडमिशन लेना होता है बीटेक का कोर्स 4 वर्ष का होता है 4 वर्ष के बीटेक के कोर्स करने के बाद आप हमारे इंजीनियर के लिए अप्लाई कर सकते हैं यदि आप बीटेक का कोर्स नहीं करना चाहते हैं और फिर भी आप हमारे इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप बीटेक का कोर्स ना कर करके बल्कि आप बीएससी नॉटिकल कोर्स करने के बाद भी मरीन इंजीनियर बन सकते हैं यह कोर्स 3 वर्ष का होता है Engineer kaise bane?

मरीन इंजीनियर का काम क्या होता है?

एक मरीन इंजीनियर का काम यह होता है कि वह जो बड़े-बड़े समुद्री जहाज होते हैं उनको निर्माण और उनके मेंटेन का काम एक मेरी इंजीनियर ही करता है जैसे की जो पानी वाले जहाज समुद्री जहाज चलाए जाते हैं उनको बनाने तथा मरम्मत करने का कार्य या उनमें खराबी आ जाने पर उनको सही करने का काम एक मरीन इंजीनियर ही करता है साथ ही मेरी इंजीनियर बड़े-बड़े जहाज के अंदर जो मशीन लगी होती हैं उनको बनाने तथा उसकी मरम्मत और उसके डिजाइन का कार्य भी एक मरीन इंजीनियर ही करता है Engineer kaise bane?

मरीन इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

एक मरीज इंजीनियर की सैलरी शुरुआत में तो 7 लाख पर मंथ की होती है लेकिन काम करने के बाद जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है अनुभव बढ़ाने के साथ आपकी सैलरी भी धीरे-धीरे वैसे ही बढ़ती रहती है Engineer kaise bane?

रेलवे इंजीनियर कैसे बने?

Engineer kaise bane
रेलवे इंजीनियर कैसे बने?

और यदि आप रेलवे के इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता होगी तो चलिए हम जानते हैं कि रेलवे का इंजीनियर बनने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यताएं होनी आवश्यक है रेलवे का इंजीनियर बनने के लिए आपको सबसे पहले दसवीं कक्षा को अच्छे नंबरों से पास करना होगा यदि आप 10वीं के बाद ही रेलवे में जाना चाहते हैं तो आपको दसवीं के आने के बाद आईटीआई कर सकते हैं आईटीआई करने के बाद आप एक जीमेल रेलवे इंजीनियर कहलाते हैं और आप एक जूनियर रेलवे इंजीनियर का काम कर सकते हैं लेकिन यदि आप बड़े पद के इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको हाई स्कूल करने के बाद आपको वह इंटर कक्षा को साइंस साइड से मैथ फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय लेकर उसे अच्छे से पास करना होगा उसके बाद आपको बी टेक का एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और उसे क्लियर करना होगा b.tech का कोर्स 4 वर्ष का होता है या कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप एक सीनियर लेवल सीनियर रेलवे इंजीनियर बन सकते हैं बीटेक करने के बाद आप रेलवे इंजीनियर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं । Engineer kaise bane?

रेलवे इंजीनियर का काम क्या होता है?

रेलवे इंजीनियर कई प्रकार के होते हैं रेलवे कंप्यूटर इंजीनियर रेलवे पाइपलाइन इंजीनियर यह रेलवे की जब पानी का पाइप होता है उसको बनाने का कार्य करते हैं रेलवे पटरी इंजीनियर लाइन बिछाने का कार्य करते हैं रेलवे इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर आज इंजीनियर होते हैं यह सभी इंजीनियर का कार्य अलग-अलग होता है Engineer kaise bane?

रेलवे इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

रेलवे इंजीनियर की सैलरी यदि आप सीनियर पद के इंजीनियर है तो आपकी शुरुआती सैलरी 30000 से 35000 के बीच होती है

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

Engineer kaise bane
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको दसवीं पास करना उसके बाद आपको वाराणसी कक्षा में साइंस साइड से फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ लेकर 60% मार्क्स के साथ पास करना होता है तत्पश्चात कक्षा 12वीं कंप्लीट करने के बाद आप बीटेक आईटी सेक्टर से कंप्लीट कर सकते हैं या फिर आप भी से या बीएससी का कोर्स भी कर सकते हैं लेकिन सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए केवल कंप्यूटर कोर्स की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि इसके साथ आपको टॉप 10 कोडिंग लैंग्वेज भी आनी चाहिए जब आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से कोडिंग लैंग्वेज आना चाहिए Engineer kaise bane?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए टॉप के 10 कोडिंग लैंग्वेज

PHP, Swift, CSS, Katlin, R, Go Lang, C and C++, Java, Script, Java python

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कार्य क्या होता है?

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक बहुत बड़ी शाखा है सॉफ्टवेयर इंजीनियर में बहुत सारे काम होते हैं जैसे कि सॉफ्टवेयर डेवलप करना सर्च इंजन कर लो एल्गोरिथम करना एंड्राइड एप्लीकेशन बनाना वेबसाइट बनाना आईफोन या लैपटॉप के लिए एप्लीकेशन बनाना आदि कार्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही करता है यदि आप कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी है और आपको टेक्नोलॉजी फील्ड अच्छी लगती है तो आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जरूर करना चाहिए Engineer kaise bane?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

इंजीनियर की सैलरी उनके अनुभव के ऊपर निर्भर करती है औसत्तम आकर शुरुआती सैलरी की बात करें तो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी 20000 से 40000 तक हो सकती है यदि आप जब मल्टीनेशनल कंपनी में करते हैं तो आपकी सैलरी एक लाख से ज्यादा भी हो सकती है यदि आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद यदि आप फ्रीलांसिंग का कार्य करते हैं तो आप एक से डेढ़ लाख तक कमा सकते हैं Engineer kaise bane?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने?

Engineer kaise bane
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने?

इलेक्ट्रिक इंजीनियर बनने के लिए आपको सबसे पहले इंटर पास करना होगा और आपको फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ विषय के साथ 60% मार्क्स से साथ पास करना होगा और 12वीं पास करने के बाद आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ट्रेड में आईटीआई कर सकते हैं यह 2 साल का कोर्स होता है सबसे बड़ी बात यह की आईटीआई की फीस कम होती है और आपका खर्चा कम लगता है लेकिन यदि आपको बड़े लेवल के इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको बैचलर आफ इंजीनियरिंग या बीटेक जैसी डिग्रियां लेनी होती है । Engineer kaise bane?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का काम क्या होता है?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को हिंदी में फिजिक्स अभियंत्रिक कहा जाता है इलेक्ट्रानिक मशीनों का निर्माण और उनके खराब होने पर उनकी मरम्मत करना की जिम्मेदारी की इंजीनियर की होती है। Engineer kaise bane?

फिजिकल इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है ?

बात करें यदि एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सैलरी की तो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सैलरी तीन लाख से लेकर 4 लाख तक एक साल की होती है शुरुआत में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सैलरी 30 से 40000 हर महीने होती है यह सैलरी आपके अनुभव के अनुसार बढ़ती रहती है अगर आप विदेश में एडिट कर इंजीनियर के पद पर काम करते हैं तो आपकी सैलरी काफी अच्छी होती है Engineer kaise bane?

मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने?

Engineer kaise bane
मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने?

मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए आपको सबसे पहले कक्षा दसवीं पास करना होगा उसके बाद आपको पॉलिटेक्निक का एंट्रेंस एग्जाम देना होता है पॉलिटेक्निक के एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे से क्लियर करने के बाद आप पॉलिटेक्निक में एडमिशन ले उसके बाद आपको पॉलिटेक्निक में आपको मैकेनिकल इंजीनियर की शाखा को चुना है मैकेनिकल इंजीनियर की पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद आप एक जूनियर मैकेनिकल इंजीनियर बन जाते हैं और यदि आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले 12वीं कक्षा को अच्छे से पास करें फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ विषय के साथ उसके बाद आप बी इ या बीटेक का कोर्स करना होगा
यदि आप पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद भी या बीटेक का कोर्स करते हैं तो आपको यह कोर्स 2 साल का होगा और 2 साल का कोर्स करने के बाद आप एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग कंपनी में कार्य कर सकते हैं Engineer kaise bane?

मैकेनिकल इंजीनियर का कार्य क्या होता है

मानवी जीवन में सबसे ज्यादा रोल एक मैकेनिकल इंजीनियर का होता है क्योंकि एक सिविल इंजीनियर का कार्य घर फुल होटल रेस्टोरेंट आज बनाने का कार्य होता है लेकिन एक मैकेनिकल इंजीनियर नई मशीनों का निर्माण करता है जैसे की पानी की मोटर कर का डिजाइन कंप्यूटर आदि चीजों का निर्माण एक मैकेनिकल इंजीनियर ही करता है Engineer kaise bane?

मैकेनिकल इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

एक मैकेनिकल इंजीनियर की सैलरी की बात की जाए तो यदि यदि आप जूनियर इंजीनियरिंग करते हैं तो आपको सरकारी नौकरी भी मिल सकती है जहां आपकी सैलरी 25 से 30 हजार प्रतिमा हो सकती है वहीं यदि अगर आप जूनियर इंजीनियर करके प्राइवेट सेक्टर में जब लेते हैं तो आपकी शुरुआती सैलरी 8 से 15000 के बीच हो सकती है यह साइलेंट चार्ज पर भी निर्भर करती है हर राज्य में अलग-अलग सैलरी मिल सकती है यदि आप उत्तर प्रदेश में कार्य करते हैं तो आपकी सैलरी यही हॉस्पिटल रहेगी यदि आप दूसरे राज्य से जैसे झारखंड मध्य प्रदेश आदि राज्यों से है वहां सैलरी अलग हो सकती है यदि आप सीने में करते हैं तो आपकी सैलरी लगभग 30 से 1000 से 50000 प्रतिमा हो सकती है क्या सैलरी आपके अनुभव के अनुसार धीरे-धीरे बढ़ती भी रहती है

Best engineering colleges in india

  1. Indian Institute of Technology (IIT) Bombay
  2. Indian Institute of Technology (IIT) Delhi
  3. Indian Institute of Technology (IIT) Kanpur
  4. Indian Institute of Technology (IIT) Madras
  5. Indian Institute of Technology (IIT) Kharagpur
  6. Indian Institute of Technology (IIT) Roorkee
  7. Indian Institute of Technology (IIT) Guwahati
  8. Indian Institute of Technology (IIT) Hyderabad
  9. Indian Institute of Technology (IIT) Varanasi (BHU)
  10. Indian Institute of Technology (IIT) Indore

इसे भी पढ़े-Polytechnic ki taiyari kaise kare पॉलिटेक्निक की तैयारी कैसे करें

GATE ki taiyari kaise Karen गेट की तैयारी कैसे करे

JEE KI TAIYARI KAISE KARE 2024 जीईई मेन्स की तैयारी कैसे करें

Engineer kaise bane – FAQs

12वीं के बाद इंजीनियर कैसे बने?

यदि आप 12वीं के बाद इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप बीटेक कर सकते हैं यह कोर्स 4 साल का होता है किसी भी आईटीआई या इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक करने के लिए आपको जेई मेन की परीक्षा में अच्छा रैंक लाना होगा
वैसे यदि आप 12वीं के बाद बीटेक या आईटीआई या पॉलिटेक्निक कोर्स करते हैं तो आप जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं |

सरकारी इंजीनियर कैसे बने?

सरकारी इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ईट या पॉलिटेक्निक या बीटेक करना होगा फिर आप किसी भी सरकारी इंजीनियर की भर्ती निकाले तो अपने योग्यता के अनुसार फॉर्म भर सकते हैं फिर आप परीक्षाएं और इंटरव्यू देना होगा उन सब को पास करना होगा उसके बाद आप एक सरकारी इंजीनियर बन सकते है। Engineer kaise bane?

इंजीनियरिंग की सबसे अच्छी ब्रांच कौन सी होती है?

इंजीनियरिंग में कंप्यूटर साइंस इंग्लिश सॉफ्टवेयर न्यू मैकेनिकल इंजीनियर स्पेस इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अरे इंजीनियरिंग यह सभी ब्रांच इंजीनियरिंग के लिए बहुत अच्छे हैं |

दसवीं के बाद इंजीनियर कैसे बने?

यदि आप 10वीं के बाद इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप 10वीं पास करने के बाद आपको आईटीआई या पॉलिटेक्निक करना होता है।

इंजीनियर बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है?

इंजीनियर बनने के लिए जेई मेन की परीक्षा देनी होती है और यदि आप आई आई टी से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आपको जेई मेंस के बाद जेई एडवांस की भी परीक्षा देनी होती है जेईई मेंस और जेईएडवांस के अलावा भी अन्य कई परीक्षाएं हैं जिसके बाद उसको देकर आप इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं | Engineer kaise bane?

visit on engineering official website

आशा करता हु कि आपको यह पोस्ट Engineer kaise bane? पसंद आई होगी यदि आप इंजिनियर कैसे बने को लेकर कोई भी और प्रश्न हो तो कमेंट में जरुर करे और साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे जो इंजिनियर की तैयारी करना चाहते है या इंजिनियर बनना चाहते है |

1 thought on “Engineer kaise bane? इंजिनियर बनाने के प्रकिया, प्रकार और सैलरी”

Leave a Comment