B Pharma kya hai बी फार्मा क्या है

हेल्लो दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है कि बी फार्मा क्या है और B Pharma ki taiyari kaise kare तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े क्योंकि इस पोस्ट के जरिये B Pharma kya hai की पूरी जानकारी देना की कोशिश की है जैसे की बी फार्मा क्या है, बी फार्मा कौन कौन कर सकते है, बी फार्मा करने के बाद कौन सी नौकरी मिलेगी, बी फार्मा करने के बाद क्या सैलरी मिलेगी | यदि आप डॉक्टर फील्ड में जाना चाहते है तो आपके लिए बी फार्मा कोर्स अच्छा रहेगा क्योकि इस फील्ड में आप आसानी से कर सकते है और बहुत ही कम टाइम में आप अपना करियल मेडिकल में बना सकते है तो चलिए शुरू करते है बी फार्मा की पूरी जानकारी के बारे में जानना |

बी फार्मा क्या है

B Pharam kya hai
बी फार्मा क्या है

B Pharma kya hai बी फार्मा एक बैचलर डिग्री कोर्स है जिसमे आपको दवाईया बनाने के पूरी प्रकिया के बारे में बताया जायेगा जैसे की दवा कैसे बने जाती है और कौन सी बीमारी में किस प्रकार की दवाईयो का इस्तेमाल करना चाहिए मतलब की इस कौर्स में आपको पूरी तरह से दवाईयों के बारे में बताया जायेगा यह पुरे 4 साल का कोर्स होता है जिसे 8 सेमेस्टर में बाटे गये होते है इस कोर्स को पूरा कर लेने के बाद आपको बैचलर डिग्री दी जाती है |

बी फार्मा कोर्स कैसे करे

B Pharma kya hai यदि आप बी फार्मा करना चाहते है तो आपको इंटर में विज्ञानं वर्ग से फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, और मैथ सब्जेक्ट लेना जरुरी है और साथ इस इंटर में आपके 50% से 55% अंक होने चाहिए, बी फार्मा कोर्स करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा भी देनी होगी इस परीक्षा को पास करने के बाद आप अपने पसंद के कालेज में प्रवेश लेके बी फार्मा कर सकते है |

बी फार्मा का फुल फॉर्म क्या होता है

बी फार्मा  का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फर्मेंसी (Bachelor of Pharmacy) होता है

बी फार्मा करने के लिए योग्यता

बी फार्मा करने के लिए आपकी योग्यता इंटर पास होना जरूरी है जिसमे आपके विषय फिजिक्स केमेस्ट्री बायोलॉजी और मैथ होता है और इंटर में आपके अंक 50% से कम नही होने चाहिए आपकी उम्र 18 वर्ष से कम भी नही होनी चाहिए

बी फार्मा के लिए प्रवेश परीक्षा

B Pharam kya hai
बी फार्मा क्या है

B Pharma kya hai जैसा की आपको ऊपर बताया गया है कि बी फार्मा करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देना होता है और जो इस परीक्षा को पास करते है उन्हीं लोगों को बी फार्मा कालेज में प्रवेश मिलता है यदि आप सरकारी कालेज में प्रवेश चाहते है तो आपको प्रवेश परीक्षा को पास करना जरुरी होता है क्योकि सरकारी कालेज में बिना प्रवेश परीक्षा पास किये आपको एडमिशन नही मिलेगा लेकिन यदि आप प्राइवेट कालेज में एडमिशन चाहते है तो प्राइवेट कालेज बिना किसी प्रवेश परीक्षा के आपको एडमिशन मिल जायेगा क्युकी प्राइवेट कालेज में प्रवेश परीक्षा नही ली जाती है और सरकारी कालेज में प्रवेश परीक्षा ले जाती है |

बी फार्मा प्रवेश परीक्षा के नाम और उनके फुल फॉर्म

KEAM(Kerala Engineering Architecture Medica)

KCET (Karnataka Common Entrance Test)

GUJCET (Gujarat Common Entrance Test)

BITSAT (Birla Institute of Technology and Science Admission Test)

NIPER JEE (National Institute of Pharmaceutical Education and Research Joint Entrance Examination)

MET (Mass Emission Tomography)

UKSEE (Uttarakhand State Entrance Examination)

GPAT (Graduate Pharmacy Aptitude Test)

NEET (National Eligibility cum Entrance Test)

UPCET (Uttar Pradesh Combined Entrance Test)

TS EAMCET (Telangana State Engineering, Agriculture and Medical Common Entrance Test)

CG PPHT (Chhattisgarh Pre Pharmacy Test)

WBJEE (West Bengal Joint Entrance Examinations Board)

MHT-CET(Maharashtra Health and Technical Common Entrance Test)

AP EAMCET (Engineering Agricultural and Medical Common Entrance Test)

OJEE (Odisha Joint Entrance Examination)

बी फार्मा के website पे जाने के लिए क्लिक करे

बी फार्मा की फीस

B Pharma kya hai आइये अब बी फार्मा के फीस के बारे जानते है बी फार्मा की फीस अगल अलग कालेज के हिसाब से होती है जैसा की सरकारी कालेज की फीस लगभग 2 लाख से 5 लाख के बीच होते है वही प्राइवेट कालेज की बात करे तो 5 लाख से 10 लाख तक होती है प्राइवेट कालेजो की फीस सरकारी कालेजो के तुलना में बहुत ज्यादा होता है |

बी फार्मा का सिलेबस B Pharma kya hai

B Pharma kya hai
बी फार्मा क्या है

बी फार्मा  4 साल का कोर्स होता है और इसमें पुरे 8 सेमेस्टर होते है और सभी इयर के सिलेबस अलग-अलग होते है तो आपको सभी इयर की सिलेबस जानकारी अलग-अलग करके नीचे दी जा रही है B Pharma kya hai

बी फार्मा 1st ईयर सिलेबस

बी फार्मा के 1st ईयर में उपचारात्मक गणित,फार्मास्युटिकल विश्लेषण, जीव रसायन, फार्मेसी में कंप्यूटर अनुप्रयोग, पैथोफिजियोलॉजी, मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, फार्मास्युटिकल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान, औषध बनाने की विद्या,फार्मास्युटिकल अकार्बनिक रसायन विज्ञान, उपचारात्मक जीवविज्ञान ये सभी होते है | B Pharma kya hai

बी फार्मा 2st ईयर सिलेबस

बी फार्मा 2st ईयर में भौतिक भेषज, फार्मास्युटिकल माइक्रोबायोलॉजी, फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग, फार्मास्युटिकल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, औषधीय रसायन शास्त्र, औषध विज्ञान, फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकेमिस्ट्री ये सभी होते है |

बी फार्मा 3st ईयर सिलेबस

बी फार्मा 3st ईयर में औषधीय रसायन शास्त्र, हर्बल्स ड्रग टेक्नोलॉजी, फार्मास्युटिक बायोटेक्नोलॉजी, फार्माकोलॉजी, औषधीय रसायन शास्त्र, औद्योगिक फार्मेसी, फार्मास्युटिकल न्यायशास्त्र ये सभी होते है |

बी फार्मा 4st ईयर सिलेबस

बी फार्मा 4st ईयर में आहार की खुराक और न्यूट्रास्यूटिकल्स, जड़ी-बूटियों का गुणवत्ता नियंत्रण और मानकीकरण, फार्माकोविजिलेंस, सेल और आण्विक जीवविज्ञान, कॉस्मेटिक प्रायोगिक औषध विज्ञान, उन्नत इंस्ट्रुमेंटेशन तकनीक, आहार की खुराक और न्यूट्रास्यूटिकल्स, फार्मास्युटिकल रेगुलेटरी साइंस, सामाजिक और निवारक फार्मेसी, व्यवहारिक प्रशिक्षण, परियोजना कार्य, उपन्यास दवा वितरण प्रणाली, विश्लेषण के वाद्य तरीके, औद्योगिक फार्मेसी, फार्मेसी अभ्यास, कंप्यूटर एडेड ड्रग डिजाइन, जैव सांख्यिकी और अनुसंधान पद्धति ये सभी होते है | B Pharma kya hai

बी फार्मा करने के फायदे

यदि आप बी फार्मा कर लेते है उसके बाद आपको सरकारी जॉब मिल सकती है, बी फार्म करने के बाद आप किसी मेडिसिन कंपनी में कम कर सकते है, बी फार्म करने के बाद आप प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते है कई कालेज में फार्मासिस्ट के रुप में भी कम कर सकते है, इंडिया के बहार भी आप जॉब हासिल कर सकते है |

बी फार्मा करने के बाद बेस्ट जॉब आप्शन

यदि आप बी फार्म कर लेते है उसके बाद आप फार्मासिस्ट मेडिसिन कंपनियों में हेल्थ इंस्पेक्टर या फार्मास्युटिकल अफसर या तो आप मेडिकल एजेंसी भी खोल सकते है   

बी फार्मा करने के बाद क्या बन सकते है

बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोल कर थोक व्यापारी बन सकते है फार्मास्यूटिकल अफसर, पैथोलोजिकल लैब साइंटिस्ट एंड फार्मासिस्ट आदि बन सकते है | B Pharma kya hai

बी फार्म के बाद सैलरी

बी फार्मा करने कस बाद आपको 30 से 50 लाख तक का सालाना पॅकेज मिल सकते है उसके बाद जैसे जैसे अनुभव बढ़ता जायेगा वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बदती जाती है बी फर्मेंसी करने के बाद आपको ज्यादा से ज्यादा वेतन मिल सकता है |

बी फार्म के बाद क्या करे

बी फार्मा करने के बाद आप एम फार्मा कर सकते है इसको करने के लिया आपको पुरे 3 साल का समय देना पड़ता है और फिर आप किस कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है | B Pharma kya hai

How To Become Pilot After 12 (12वीं के बाद पायलट कैसे बनें?)

HOW TO PREPARE JEE MAINS 2024 जीईई मेन्स 2024 की तैयारी कैसे करे

NEET ki taiyari kaise kre. (नीट की तैयारी कैसे करें|)

1 thought on “B Pharma kya hai बी फार्मा क्या है”

Leave a Comment